• img-fluid

    नेक काम के लिए इस शख्स ने बनाया अनोखा प्लान, लगातार 46 दिनों तक पीता रहेगा बियर

  • March 07, 2021

    बियर को लेकर लोगों के मन में कई धारणाएं हैं। ऐसा कहा जाता है कि बियर पीने से मोटापा बढ़ता है और पेट भी बाहर आता है, इसलिए लोग अपने चहेतों को बियर से दूर रहने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है कि बियर के जरिए भी डाइट हो सकती है! अगर नहीं तो आपको यूएस के डेल हॉल (Del Hall) का किस्सा जरूर पता होना चाहिए।

    ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस बंदे ने नेक काम के लिए एक अनोखा डाइट प्लान बनाया। अपनी इस डाइट के दौरान वो 46 दिनों तक बियर ही बियर पीने वाले हैं। उनके इस डाइट पर उन्हें जो भी डोनेशन मिलेगा उसे बार और रेस्टोरेंट्स में काम कर रहे लोगों को दे देंगे।

    यूएस के Cincinnati के रहने वाले Del Hall खुद ब्रूअरी ऑनर हैं। उनका मानना है कि कोरोना काल के दौरान क्लब और रेस्टोरेंट में काम करने वाले लोगों की हालात काफी खराब हो गई थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया। वो ये डाइट पहली बार कर रहे हैं। साल 2020 में उन्होंने 10, 000 डॉलर यानी 7 लाख रुपये के आसपास इकठ्ठा किए थे। जिसे उन्होंने लोकल चैरिटी को दान कर दिया था। उनका डाइट प्लान 17 फरवरी से शुरू हो चुका है जिसे वो 4 अप्रैल तक वो इसे फॉलो करेंगे।

    अपनी इस डाइट के दौरान वो सिर्फ बियर ही बियर पीने वाले हैं। इसके साथ वो इस साल अपना 18 किलो वजन कम करना चाहते हैं। Del hall वेबेरियन मॉन्क्स से काफी प्रभावित हैं। वेबेरियन मॉन्क्स 18वीं सदी में ऐसे ही फास्ट किया करते थे, वो दिनभर में 200 से 500 बियर तक घटक जाते थे।

    Share:

    इंदौर में सुबह-सुबह होर्डिंग-पोस्टर हटाने निकली निगम की टीमें

    Sun Mar 7 , 2021
      माणिकबाग, जूनी इन्दौर ब्रिज से लेकर टावर चौराहा, सपना-संगीता पर हुई कार्रवाई कई मामलों में आज एफआईआर दर्ज कराएंगे इन्दौर। आज सुबह-सुबह नगर निगम (Municipal Corporation) की रिमूवल टीमों ने माणिकबाग (Manikbag), जूनी इन्दौर ब्रिज (Juni Indore Bridge) के आसपास हिस्सों में लगाए गए होर्डिंग-पोस्टर (Hoarding-Posters) हटाने की कार्रवाई की। वहीं कुछ राजनीतिक दलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved