टोक्यो: जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में एक लोकल ट्रेन में घुसकर लोगों पर जानलेवा हमला (Tokyo Train Stabbing Case) करने वाले आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसे हंसती हुई महिलाएं पसंद नहीं (Man Hates Happy Woman) हैं, इसीलिए उसने ट्रेन में चाकू से हमला किया. वारदात के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.
हमलावर ने चाकू से 10 लोगों को किया घायल
एनबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो में जहां आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया, वहीं नजदीक ही ओलंपिक गेम्स 2020 चल रहे हैं. इस घटना में 10 लोग घायल हो गए थे, जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
पूछताछ में आरोपी ने किया ये खुलासा
जान लें कि पुलिस ने आरोपी की पहचान 36 साल के Yusuke Tsushima के तौर पर की है. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह महिलाओं से बहुत नफरत करता है. उसे हंसती हुई महिलाएं तो बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. वह किसी भी खुश महिला को अपना टारगेट बना लेता था. उस दिन भी ट्रेन में उसने हंसती हुई महिला को देख लिया था. आरोपी ने बताया कि वारदात के बाद वह चाकू छोड़कर स्टोर में छिप गया था. लेकिन बाद में पुलिस ने उसे संदिग्ध समझकर पकड़ लिया और पूछताछ के दौरान उसके आरोपी होने का खुलासा हुआ.
वारदात वाले दिन क्या हुआ था?
आरोपी ने आगे कहा कि ट्रेन में उसके पास बैठी महिला बार-बार हंस रही थी. जिसकी वजह से उसे गुस्सा आ गया और फिर उसने उसे जान से मारने का फैसला किया. उसने महिला को मारने के लिए वारदात की जगह ट्रेन इसलिए चुनी क्योंकि वहां वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को मार सकता था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved