कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज हजारों की संख्या में संक्रमित(infected) मिल रहे हैं। वहीं बंगाल के एक शख्स ने अपना शरीर मानवता के लिए दान कर दिया। अब उसके शरीर पर कोरोना का शोध होगा। देश में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है। देश में लगातार कोरोना वायरस पर शोध चल रहे हैं।
मीडिया खबरों के मुताबिक शरीर दान करने वाले शख्स का नाम निर्मल दास (Nirmal Das) था। उसकी उम्र 89 साल की थी और वह न्यू टाउन इलाके का रहने वाला था। निर्मल दास एक कैंसर रोगी था जो अपनी मृत्यु से पहले कोरोना पॉजिटिव हो गया था। शुक्रवार को उसने चिकित्सा अनुसंधान (medical Research) के लिए अपना शरीर दान कर दिया।
कोरोना से 34 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग में बताया गया है कि कोलकात में सबसे अधिक 481 नए मामले सामने आए, इसके बाद उत्तर 24 परगना जिले में 438 ताजा मामले सामने आए। वहीं इस दौरान राज्य में 34 मौतें दर्ज हुई हैं। इसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 20,515 हो गया। कोरोना से उत्तर 24 परगना जिले में नौ और कोलकाता में आठ मौतें हुईं।
बढ़े सक्रिय मामले
पिछले 24 घंटों में13,767 ठीक हुए हैं। वहीं अब कोरोना बीमारी से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 19,20,423 हो गई है। डिस्चार्ज होने वाले लोगों का रेट सुधरकर 96.67 फीसदी हो गया। अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 9,996 से बढ़कर 45,729 हो गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में, पश्चिम बंगाल में 61,883 कोरोना वायरस के सैंपलों का परीक्षण किया गया, जिससे यहां जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 2,30,64,032 हो गई। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस के टीके की कम से कम 4,58,584 खुराकें दी गईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved