• img-fluid

    इस शख्स ने श्रीनगर से दिल्ली का सफर दौड़कर पूरा किया, महज 7 दिनों में 950 किलोमीटर की दूरी तय

  • May 23, 2021

    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के एक युवा उजैर फैयाज खान (Uzair Fayaz Khan) ने नशा मुक्ति जागरूकता (Anti-Drug Addiction Awareness) के लिए श्रीनगर (Srinagar) से दिल्ली (Delhi) के बीच तकरीबन 950 किलोमीटर की मैराथन (Marathon) को 7 दिनों में पूरा किया।

    25 साल के हैं उजैर
    एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि यह धावक ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में रजिस्ट्रेशन के लिए आर्थिक मदद का इंतजार कर रहा है। प्रवक्ता ने कहा, ‘श्रीनगर के नौहट्टा के 25 साल के निवासी उजैर फैयाज खान ने एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए श्रीनगर से दिल्ली के बीच 940 किलोमीटर की लंबी दूरी को रिकॉर्ड 7 दिनों के वक्त में दौड़ कर पूरा किया है।’

    ‘7 महीने की ट्रेनिंग ली’
    प्रवक्ता ने बताया कि खान यहां के अमर सिंह कॉलेज (Amar Singh College) में मनोविज्ञान में स्नातक का छात्र है। स्कूल के दिनों से ही उसकी दौड़ने और मैराथन में भाग लेने में रुचि रही है। श्रीनगर से दिल्ली तक की दौड़ की तैयारी के लिए उसने कोच मुश्ताक अहमद भट की निगरानी में 7 महीने का प्रशिक्षण लिया था।

    रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करानी के चाहत
    खान ने रिकार्ड बनाने के बाद ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’, ‘इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ और ‘वर्क्स रिकॉर्ड्स इंडिया’ में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है। इसके लिए हालांकि उन्हें 22,000 रुपये का भुगतान करना होगा जो घर की खराब वित्तीय स्थिति के कारण अभी मुमकिन नहीं है।

    Share:

    बदला मौसम का रुख, आसमान पटा बादलों से

    Sun May 23 , 2021
    नौतपा 25 मई से, अब बंगाल की खाड़ी में हलचल,कल हो सकती है बूंदाबांदी उत्तर-पूर्व से चल रही हवाओं की रफ्तार 20 किमी प्रतिघंटा इंदौर।  नौतपा (Nautapa) से पहले मौसम (weather) में एक बार फिर बदलाव आया है। अब बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से प्रदेश में नौतपा से पहले आसमान में बादल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved