नई दिल्ली। एक उम्रदराज शख्स ने खुलासा किया कि वह 83 साल की उम्र में पिता बने. शख्स का नाम अल्बर्टो कोर्मिलिएट (Alberto Cormiliete) है, वह पेशे से न्यूट्रीशन एक्पर्ट(nutrition expert) हैं. उनकी पत्नी उनसे उम्र में आधे से भी कम उम्र की हैं, उनका नाम एस्टेफानिया पासक्वीनी है और उम्र है 35 साल. एस्टेफानिया फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के बाद प्रेग्नेंट हुईं.
हालांकि, अल्बर्टो की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है. लेकिन उनको विश्वास है कि वह अपने बेटे एमिलियो का पालन पोषण अच्छी तरह से कर सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि जिंदगी अनंत नहीं है. लेकिन यह छोटा बच्चा यहां हैं और मैं इसके साथ तब तक रहूंगा, जब तक समय है.’
वैसे कपल ने अपने 9 महीने के बेटे को चीनी भाषा सिखाने के लिए ट्यूटर भी हायर किया है. अल्बर्टो ने कहा कि वह उसको चीनी इसलिए सिखा रहे हैं क्योंकि यह ‘भविष्य की भाषा’ है. बेटे को ऑर्गन बजाना भी सिखा रहे हैं.
दो बेटे और तीन पोतियां हैं
अल्बर्टो के दो बेटे रेनी और एड्रियन हैं. वहीं उनकी तीन पोतियां हैं. उनकी पहली पत्नी मोनिका अरबोरगास्ट की मौत 2017 में हुई थी.
कैंसर भी हो चुका है
अल्बर्टो अर्जेंटीना के रहने वाले हैं. उनको साल 2012 में कोलन कैंसर हुआ था. लेकिन सर्जरी के बाद उनके ट्यूमर को हटा दिया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved