• img-fluid

    हाथ में बनी यह रेखा देती है आर्थिक तंगी का संकेत, नहीं टिकता है पैसा, आप भी जान लें

  • December 12, 2021

    नई दिल्ली. हस्तरेखा शास्त्र (palmistry) के मुताबिक जीवन में सफल (Success) होने के लिए किस्मत के साथ-साथ पैसों का भी अहम स्थान है. इंसान की हथेली में भाग्य, स्वास्थ्य और धन से संबंधित रेखाएं होती है. हथेली की इन रेखाओं को देखकर भविष्य के बारे में पता चलता है. हथेली कुछ रेखाएं जीवन में पैसों की तंगी का संकेत देते हैं. जिनकी हथेली में ऐसी रेखाएं होती हैं उनके पास पैसा नहीं टिकता यानि पैसा पानी का तरह बह जाता है. हथेली की इन रेखाओं के बारे में जानते हैं.

    पानी की तरह बह जाता है पैसा
    हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर हथेली की भाग्य रेखा हृदय रेखा (heart line) पर रुक जाए या हथेली कठोर हो तो ऐसे लोगों को पैसों की तंगी बनी रहती है. साथ ही ऐसी हथेली वाले लोगों को बहुत मेहनत के बाद भी आर्थिक उन्नति नहीं होती है. साथ ही जमा पूंजी भी फिजूलखर्ची में शामिल हो जाती है. अगर किसी इंसान (Human) की हथेली की भाग्य रेखा धुंधली हो या शनि, बुध और गुरु (Mercury and Jupiter) पर्वत धंसा हो तो ऐसे लोगों को बराबर धन से संबंधित परेशानियां बनी रहती हैं. साथ ही ऐसे लोगों को बिजनेस से भी धन हानि होती रहती है.
    [relpsot]
    जीवनभर रहती है धन की समस्या
    अगर किसी इंसान की हथेली में लाइफ लाइन देखने में लगभग सीधी नजर आए या भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा पर जाकर रुक जाए तो ऐसे लोगों को पैसों की तंगी (money crunch) का सामना करना पड़ता है. साथ ही कई बार पैसों को लेकर परेशानी बहुत अधिक बढ़ जाती है. इसके अलावा अगर किसी इंसान की हथेली में भाग्य रेखा शुरू से ही मोटी हो या फिर इसी स्थिति में जीवन रेखा तक जाए जीवनभर धन से जुड़ी समस्या बनी रहती है.

    बहुत कठिन से मिलते हैं पैसे
    बहुत लोगों की हथेली की रेखाएं क्लियर नजर नहीं आतीं हैं. कुछ लोगों की हथेली में भाग्य रेखा ही धन की रेखा का काम करती है. इस स्थिति में भाग्य से धन मिलता है. वहीं अगर हाथेली में मनी लाइन टूटू और रुक-रुक कर बनी है तो पैसे के मामले में अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

    Share:

    Belly Button: रात को सोने से पहले नाभि पर लगाएं ये चीज, मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे

    Sun Dec 12 , 2021
    नई दिल्ली: नाभि पर हल्दी लगाना (Turmeric on Belly Button) आपको कई तरह से फायदा पहुंचाता है. हल्दी में कैल्शियम, फॉस्फोरस, सोडियम, पोटैशियम और आयरन जैसे कई तत्व होते हैं. इसके अलावा हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं, जिससे पाचन क्रिया बेहतर होती है. नाभि पर हल्दी का लेप आपको कई स्किन प्रॉब्लम्स से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved