img-fluid

टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, खत्म किया 18 साल लंबा करियर

February 01, 2025

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के साथ भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा (Goodbye to cricket) कह दिया है. भारत के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. उन्होंने अपना आखिरी मैच बंगाल और पंजाब की टीमों के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान खेला. इसी के साथ ऋद्धिमान साहा का 18 साल लंबा करियर खत्म हो गया. बता दें, ऋद्धिमान साहा ने पिछले साल ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि ये रणजी सीजन उनका आखिरी होगा. उन्हें पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन बंगाल के अपने साथियों से गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला.

ऋद्धिमान साहा के प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. वहीं, उन्होंने भारत के लिए 2010 से 2021 तक इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला. वह इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके है और अब डोमेस्टिक क्रिकेट को भी अलविदा कर दिया है. बंगाल की टीम ने इस मैच में पंजाब को पारी और 13 रनों से हराया और ऋद्धिमान साहा को जीत के साथ विदाई दी. लेकिन ऋद्धिमान साहा बतौर बल्लेबाज फ्लॉप रहे. वह इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके.


ऋद्धिमान साहा ने अपने रिटायरमेंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू किए 28 साल हो गए हैं (1997 से). पिछले 28 सालों से अपने देश, राज्य, जिले, क्लबों, विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान रहा है. अब, मैं जो कुछ भी हूं और जो कुछ भी मेरे पास है वह सब क्रिकेट के कारण ही है. उतार-चढ़ाव से भरी एक अद्भुत यात्रा, कुछ यादगार पुरस्कार, कुछ सुखद पलों ने मुझे उत्तरोत्तर इंसान बना दिया. सभी चीजें अंततः समाप्त होनी चाहिए, इसी कारण से मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. अब मैं अपनी बाकी जिंदगी अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताऊंगा.’

ऋषभ पंत ने ऋद्धिमान साहा को रिटायरमेंट की बधाई देते हुए लिखा, ‘एक साथी कीपर के रूप में, मैंने हमेशा आपके स्किल्स और आपकी कला की प्रशंसा की है. आपके अगले अध्याय में आपको सफलता और खुशी की शुभकामनाएं. रिद्धिमान साहा भैया’. वहीं, मोहम्मद शमी ने लिखा, ‘आज हम भारतीय क्रिकेट के एक सच्चे दिग्गज, रिद्धिमान साहा को विदाई दे रहे हैं.

उनके शानदार विकेटकीपिंग और मैदान के अंदर और बाहर अनगिनत यादगार पलों ने एक कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी है. रणजी ट्रॉफी से लेकर नेशनल टीम तक, उनके समर्पण और जुनून ने हम सभी को प्रेरित किया है. रिद्धिमान, आपको अपने अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं. आपकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.’ दूसरी ओर शिखर धवन ने लिखा, ‘ड्रेसिंग रूम साझा करने से लेकर आपको शानदार स्टंपिंग करते हुए देखने तक, आपकी यात्रा क्या शानदार रही भाई! जीवन के इस नए चरण में आपको सफलता और खुशी की शुभकामनाएं.’

रिद्धिमान साहा ने धोनी की कप्तानी में साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में खेला था. बता दें साहा ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट, 9 वनडे मैच खेले थे. उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे. वहीं 9 वनडे मैचों वो महज 41 रन बना सके. इसके अलावा उन्होंने 170 आईपीएल मैच में 2934 रन बनाए.

Share:

GST कलेक्शन से भर गया सरकार का खजाना, बजट वाले दिन आई गुड न्यूज

Sat Feb 1 , 2025
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को जहां मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश किया और नौकरीपेशा लोगों के लिए 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री (Tax Free) करने का ऐलान किया. तो वहीं दूसरी ओर बजट के बाद सरकार ने जनवरी महीने में जीएसटी कलेक्शन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved