• img-fluid

    इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ICC ने किया सलाम

  • October 10, 2021

    क्वींसलैंड: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने शनिवार को एक खास उपलब्धि अपने नाम की और वह एलेक्स ब्लैकवेल (Alex Blackwell) को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं.

    एलिस पैरी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
    एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) के खिलाफ यहां करारा ओवल (Carrara Oval) में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में उतरने के साथ ही ब्लैकवेल के ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय महिला टीम के लिए 251 मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ डाला.


    252वें इंटरनेशनल मैच में की शिरकत
    एलिस पैरी (Ellyse Perry)ने 2007 में डेब्यू किया था और सभी फॉर्मेट को मिलाकर ये उनका 252वां इंटरनेशनल मैच था. एलिसा हेली (Alyssa Healy) 207 मैचों के साथ तीसरे जबकि मेग लेनिंग (Meg Lanning) 205 मुकाबलों के साथ चौथे स्थान पर हैं. आईसीसी ने भी पैरी को बधाई दी है.

    300 इंटरनेशनल विकेट है इनके नाम
    हाल ही में भारतीय महिला टीम के खिलाफ हुए 4 दिनों के पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) के दौरान एलिस पैरी (Ellyse Perry) 300 इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं. अपने 14 साल के करियर में पैरी ने 9 टेस्ट, 118 वनडे और 124 टी-20 मुकाबले खेले हैं जो किसी भी कंगारू महिला क्रिकेटर से ज्यादा है.

    Share:

    पिछले साल के मुकाबले इस बार 33 प्रतिशत अधिक Registries

    Sun Oct 10 , 2021
    राजस्व हासिल करने में उज्जैन जिला प्रथम रहा गत वर्ष सितम्बर अंत तक 16 हजार 884 रजिस्ट्रियाँ हुई थी-इस बार 23 हजार 188 तक पहुँच गई उज्जैन। गत वर्ष के मुकाबले इस साल रजिस्ट्रार विभाग में सितम्बर महीने के अंत तक 33 प्रतिशत अधिक रजिस्ट्रियाँ लोगों ने करवाई है। पिछले साल के मुकाबले इस समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved