मुंबई। टीम इंडिया इंग्लैंड की सीरीज अब शुरु होने वाली है। पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी को होने वाला है लेकिन उससे पहले इंग्लिश टीम श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार 27 जनवरी तक इंग्लैंड टीम श्रीलंका से भारत आ जाएगी हालांकि इंग्लैंड टीम में कुछ खिलाड़ियों को वापसी हुई जो लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। अब इंग्लिश टीम को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत के लिए उड़ान भर ली है जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
इंग्लैंड टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खई खिलाड़ियों को आराम दिया था जिसमें बेन स्टोक्स भी थी। बेन स्टोक्स ने आखिरी बार आईपीएल में क्रिकेट खेला था। स्टोक्स पिता की खराब तबीयत के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मैच में नहीं खेले थे। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए स्टोक्स के साथ साथ जॉस बटलर तेज गेंदबाज जॉफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है। पिछले बार जब इंग्लैंड ने भारत में कदम रखा था तब उसे हार का सामना करना पड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved