img-fluid

खड़गे के समर्थन में खुलकर उतरे ‘G-23’ के यह नेता, सोनिया को लेकर कही ये बात

October 14, 2022

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) पार्टी के नए अध्‍यक्ष का चुनाव जैसे-जैस नजदीक आता जा रहा है. उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी के समर्थन में भी नेता अब खुलकर सामने आने लगे हैं. अभी तक एक प्रत्‍याशी के समर्थन में द‍िग्‍गज नेता खुलकर तारीफ या समर्थन नहीं कर पा रहे थे. लेक‍िन अब यह स‍िलस‍िला तेजी से शुरू हो गया है.

कांग्रेस के द‍िग्‍गज नेताओं में शुमार और जी-23 समूह (कांग्रेस के भीतर सुधार की मांग) के सदस्‍य मनीष त‍िवारी (Manish Tewari) ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के समर्थन में खुलकर बयानबाजी की है. कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्‍मीदवारी को लेकर बयान द‍िया है क‍ि वह पार्टी को अध्‍यक्ष के तौर पर स्‍थ‍िरता प्रदान करने में सक्षम होंगे. एक अध्‍यक्ष के तौर पर कांग्रेस पार्टी ‘सुरक्ष‍ित हाथों’ में होगी. उन जैसे अध्‍यक्ष की कांग्रेस पार्टी को बेहद जरूरत है. उन्‍होंने खड़गे की उम्‍मीदवारी का खुलकर समर्थन क‍िया है जबक‍ि जी-23 समूह (G-23 group) के सदस्य शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं. खड़गे और थरुर के बीच अध्‍यक्ष पद को लेकर सीधा मुकाबला है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक कांग्रेस नेता तिवारी ने कहा क‍ि यदि सभी तथ्यों पर विचार और निष्पक्ष मूल्यांकन किया जाता है तो मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस की सेवा में समर्पि‍त नेताओं में से एक हैं. उन्‍होंने अपने जीवन के 50 साल से अधिक कांग्रेस पार्टी की सेवा में लगाए हैं. इन सभी मामलों में मेरा मानना ​​​​है कि कांग्रेस पार्टी को खड़गे के रूप में ‘सुरक्षित हाथों’ की जरूरत है. उन्‍होंने कहा क‍ि खड़गे बेहद ही शांत व्यक्तित्व वाले नेता हैं जो‍क‍ि पार्टी में सबसे निचले पदों पर रहकर आगे बढ़े हैं. उन्‍होंने यह भी आशा व्‍यक्‍त की क‍ि ज‍िस कांग्रेस को स्‍थिरता की जरूरत है वो न‍िश्‍च‍ित तौर पर उसको प्रदान कर सकते हैं.


बताते चलें कि मनीष त‍िवारी मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्‍तावकों में से एक हैं. त‍िवारी के साथ-साथ जी23 के एक अन्य नेता आनंद शर्मा भी प्रस्तावक हैं. गत 30 स‍ितंबर को खड़गे द्वारा दाख‍िल क‍िए गए नामांकन का समर्थन करने वाले अन्य पार्टी नेताओं में एके एंटनी, अशोक गहलोत, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, अभिषेक सिंघवी, अजय माकन, भूपिंदर सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह, तारिक अनवर, सलमान खुर्शीद, अखिलेश प्रसाद सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, वी नारायणसामी शामिल हैं। वी वैथीलिंगम, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, अविनाश पांडे, राजीव शुक्ला, सैयद नसीर हुसैन, रघुवीर सिंह मीणा, धीरज प्रसाद साहू, तरसेम चंद बागरी, पृथ्वीराज चव्हाण, कमलेश्वर पटेल, मूलचंद मीणा, दिलीप गज्जर, संजय कपूर और विनीत पुनिया आद‍ि प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

सोनिया गांधी की पार्टी में हमेशा भूमिका रहेगी
तिवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी की पार्टी में हमेशा भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने हमेशा निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है. उन्‍होंने भाजपा पर न‍िशाना साधते हुए यह भी पूछा क‍ि पार्टी में लोकतांत्रिक चुनाव आखिरी बार कब हुआ था.

जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाने पर भी बोले मनीष त‍िवारी
केंद्र द्वारा जम्मू और कश्मीर से 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाए जाने के मामले पर तिवारी ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के समक्ष विचाराधीन है और मामले पर सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी. उन्होंने कहा यह भी कहा क‍ि जम्मू और कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा… उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को कांग्रेस द्वारा लागू नहीं किया गया था. उन्‍होंने कहा क‍ि भारत की संविधान सभा, जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी शामिल थे, ने वहां अनुच्छेद 370 लागू किया.
कांग्रेस नेता त‍िवारी ने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष क‍िए गए सभी दावों को ‘गैर जिम्मेदाराना’ भी बताया है. राज्य सभा और फिर लोकसभा में 5-6 अगस्त 2019 को (बिल पास करने का) जो कुछ भी हुआ वह अभी भी सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में है. मामले पर सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी.

Share:

जुड़वां बहनों ने एक ही मर्द से की शादी, नहाने से लेकर टॉयलेट जाती हैं एक साथ

Fri Oct 14 , 2022
डेस्क: दुनिया में आपने बहुत सारे आइडेंटिकल ट्विन्स यानी हमशक्ल जुड़वां को देखा होगा. लेकिन आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं. वो सबसे अलग है. अलग यानी चेहरे से नहीं बल्कि अपने लाइफ स्टाइल के चलते. ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में रहती हैं. एना और लुसी डेसिंक नाम की बहनें 37 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved