मुंबई। जानी मानी टीवी एक्ट्रेस ऊर्फ टीवी की नागिन की लेटेस्ट तस्वीरों ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. इन तस्वीरों में सुरभि चंदना (Surbhi Jyoti) ने कैमरे के सामने कोट के बटन खोलकर पोज (Pose in front of the camera with the coat buttons unbuttoned) दे रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें देख उनके फैंस भी मदहोश हो रहे हैं.
सामने आई तस्वीरों में सुरभि चंदना (Surbhi Jyoti) कैमरे के सामने कोट के बटन खोलकर पोज देती नजर आईं. तस्वीरों में एक्ट्रेस ग्रे कलर का लूज पजामा (Actress Gray Color Loose Gown) और उसी रंग का कोट पहने हुए दिखीं. जिसके अंदर एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ब्रालेट पहनी (wearing a black bralette) हुई थी.
इन तस्वीरों में सुरभि चंदना (Surbhi Jyoti) ने अपने लुक को लाइट मेकअप के साथ पूरा किया. इसके साथ ही ओपन हेयर में बेहद कातिलाना लुक्स दिए. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इतनी ज्यादा बोल्ड हैं कि उनके फैंस इस तस्वीर पर लगातार कमेंट कर एक्ट्रेस के लुक की तारीफ कर रहे हैं.
सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. कभी वो अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं तो कभी कुछ वीडियो शेयर करके फैंस से जुड़ी रहती हैं. खास बात है कि एक्ट्रेस के हर पोस्ट का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं.
सुरभि ज्योति कई सारे टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन पहचान ‘कुबूल है’ सीरियल से मिली. ये सीरियल साल 2012 में आया था. इस सीरियल में एक्ट्रेस ने जोया का किरदार निभाया था जिसमें उनके अपोजिट करण सिंह ग्रोवर थे. इसके बाद वो कई सीरियल्स में नजर आईं जिसमें ‘कुबूल है’ के बाद एकता कपूर का मशहूर सीरियल ‘नागिन’ शामिल है. सुरभि इस सीरियल के ‘नागिन सीजन 3’ में दिखी थीं. इसके अलावा कई फिल्मों में भी दिखीं. पंजाबी फिल्मों में ‘इक कुड़ी पंजाब दी’, ‘राउला पे ‘और ‘मुंडे पटियाला दे’ शामिल हैं. वहीं हिंदी फिल्म अभी तक एक ही है जिसका ‘नाम क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved