img-fluid

इस जापानी रोमियो ने बना रखी थी 35 गर्लफ्रेंड, हुआ गिरफ्तार

April 25, 2021

टोक्‍यो। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब एक शख्स के पास दो या तीन गर्लफ्रेंड रहती हैं. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स के पास एक ही समय में 35 गर्लफ्रेंड हैं. हालांकि उसकी एक गलती उसको भारी पड़ गई और वह वह गिरफ्तार हो गया.
दरअसल, यह मामला जापान(Japan) का है. पुलिस ने एक ही समय में 35 अलग-अलग महिलाओं के साथ रिलेशन (Relationship with 35 different women) रखने वाले शख्स को गिरफ्तार (Arrested) किया है. इसने सभी महिलाओं से अपना अलग-अलग जन्मदिन बताया था. इस पूरे मामले का खुलासा भी बड़े दिलचस्प तरीके से हुआ.



39 साल के इस शख्स का नाम ताकाशी मियागावा (Takashi Miyagawa) है. इसकी पहली गर्लफ्रेंड ने उसे गिफ्ट दिए(First girlfriend gave him gifts) थे. इसके बाद इसका गिफ्ट का शौक बढ़ता चला गया (The hobby of gifts kept growing) और गिफ्ट के चक्कर में उसने नई-नई गर्लफ्रेंड्स बनानी शुरू कर दी. कुछ ही दिनों में ये आकंड़ा 35 पहुंच गया.
दिलचस्प बात ये है कि उसने किसी भी पुरानी गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया, वो सभी को एक साथ डेट करता रहा. इसके पीछे उसका मकसद प्यार नहीं बल्कि नए-नए गिफ्ट्स लेने का था. लेकिन यही एक गलती उस पर भारी पड़ गई.
पुलिस के अनुसार आरोपी ताकाशी मियागावा एक पार्ट टाइम वर्कर है जो घर-घर जाकर सामानों को बेचता है. मियागावा इन सभी महिलाओं से एक मार्केटिंग कंपनी के जरिए मिला, साथ ही उसने कई चीजों को बेचा, इससे उसको अच्छा प्रॉफिट हुआ तो उसका दूसरा प्लान शुरू हुआ.
उसने इन सभी महिलाओं में से एक एक करके सबको गर्लफ्रेंड्स बनाना शुरू कर दिया. वह उनसे गिफ्ट्स लेने लगा. सबको अपना अलग-अलग बर्थडे बताया. उसने एक 47 वर्षीय गर्लफ्रेंड को अपना बर्थ डे 22 फरवरी बताया, जबकि 40 वर्षीय दूसरी महिला को अपना बर्थ डे जुलाई में बताया. इसके अलावा एक अन्य महिला को उसने बताया कि उसका बर्थडे अप्रैल में आता है.
उसका वास्तविक बर्थडे 14 नवंबर था. लेकिन सबको अलग-अलग डेट बताकर उसने पार्टी की और उन महिलाओं से महंगे-महंगे गिफ्ट लिए. इसके बाद अचानक एक एक महिला को उसके धोखे का कुछ एहसास हुआ तो उसने पुलिस के पास शिकायत कर दी. पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
मामले का खुलासा होते ही मियागावा की एक-एक करके 35 गर्लफ्रेंड्स सामने आईं. ज्यादातर वो सिंगल महिलाओं को निशाना बनाता था, और सबसे शादी की बात कहकर उन्हें फंसा लेता था, फिलहाल अब वो पुलिस की गिरफ्त में है. मीडिया ने भी उसे ‘जापानी रोमियो’ नाम दिया है.
पुलिस ने बताया कि इन सभी महिलाओं ने मियागावा को एक से बढ़कर एक महंगे गिफ्ट्स दिए हैं. इनमें कपड़े, गिफ्ट आइटम और कैश शामिल हैं. आरोपी इन सभी पीड़ित महिलाओं से बिक्री करने वाली एक मार्केटिंग कंपनी के लिए काम करते समय मिला था.
फिलहाल पुलिस ने मियागावा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास रहने का कोई निश्चित ठिकाना तक नहीं है. पुलिस ने उस पर 35 महिलाओं को शादी का धोखा देने का आरोप लगाया है.

Share:

आईपीएल 2021: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हराया

Sun Apr 25 , 2021
  नई दिल्ली : आईपीएल 2021 (IPL 2021) के आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही राजस्थान ने अपनी हार का सिलसिला तोड़ दिया और अब प्वाइंट्स टेबल में ये टीम सबसे नीचे की टीम नहीं रह गई है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved