img-fluid

किसी विदेशी आइलैंड से कम नहीं भारत का यह आइलैंड, खुद को पाएंगे प्रकृति के करीब

August 27, 2021

 

नई दिल्ली। मालदीव (Maldives) भारतीयों के लिए घूमने की फेवरेट जगहों में से एक है, लेकिन अगर आप मालदीव (Maldives) नहीं जा पा रहे तो कम खर्च में भी मालदीव (Maldives) जैसा नजारा ही देख सकते हैं. ये जगह होगी अंडमान आइलैंड (Andaman Island). छुट्टियां बिताने के लिए अंडमान (Andaman) बेहतरीन जगह है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) की सुंदरता दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करती है.

खुद को प्रकृति के करीब पाएंगे 

उत्तरी अंडमान में आप खुद को प्रकृति के करीब पाएंगे और यहां कई ऐसे खूबसूरत स्पॉट्स हैं, जहां जाकर आपको अद्भुत अनुभव होगा. दूर तक फैला शांत समुद्र और इसका नीला रंग देखकर आप वहीं रुक जाना चाहेंगे.

अंडमान (Andaman) घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्च के बीच है. अगर आपको खुला आसमान और समुद्र के किनारे पसंद हैं, तो इससे बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती. अंडमान आइलैंड में आप वाटरस्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं.

कैसे जाएं अंडमान

अंडमान के लिए कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु से फ्लाइट लेकर पोर्ट ब्लेयर जाते हैं और यहां से आपको क्रूज से जाना होता है.

कितना होगा खर्च

दिल्ली (Delhi) से अंडमान जा रहे हैं तो फ्लाइट का टिकट करीब 5500 से 8000 रुपये तक का ​होगा.  अगर आप 4 से 5 दिन अंडमान में रुकते हैं तो मिड रेंज होटल, फेरी की सवारी और खाने-पीने में आपको करीब 20000 रुपये से 25000 रुपये तक खर्च करने होंगे.

अंडमान आइलैंड्स में आपको होटल के कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे. इसके अलावा आप शैक्स और कैम्प्स को भी आजमा सकते हैं.

ये जगहें हैं खास

अंडमान (Andaman) के हैवलॉक आईलैंड में आपको घने जंगल, कोरल रीफ और खूबसूरत नजारे देखने के लिए मिलेंगे. हैवलॉक का राधानगर बीच सबसे पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट है. यहां पर आप फिशिंग, स्कूबा डाइविंग और स्विमिंग का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा एलीफेंट बीच भी घूमने के लिए अच्छी जगह है. हैवलॉक से इस बीच तक जाने का जरिया नाव है. जंगल के रास्ते से भी आप जा सकते हैं.

Share:

कर्तत्वशक्ति का अहसास कराती महिलाएं

Fri Aug 27 , 2021
– ललित गर्ग महिला समानता दिवस 26 अगस्त को मनाया जाता है। सन 1920 में इस दिन संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान में 19वां संशोधन स्वीकार किया गया था। यह दिन महिलाओं को पुरुषों के समान मानने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। न्यूजीलैंड विश्व का पहला देश है, जिसने 1893 में महिला समानता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved