अयोध्या। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बावजूद यहां भाजपा की हार ने सभी को चौंका दिया था, लेकिन हकीकत यह है कि अयोध्या में सिर्फ सत्ताधारी भाजपा ने राम मंदिर पर ध्यान दिया, जबकि शहर का अन्य विकास नहीं हुआ। इसकी पोल दो दिन की बारिश ने खोलकर रख दी। पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। यहां अधिकांश हिस्सों में बाढ़-से हालात उत्पन्न हो गए।
बारिश के बाद रामपथ और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को जाने वाला जन्मभूमि पथ जलमग्न हो गया। वहीं आसपास की कालोनियां भी जलमग्न हो गईं। राम मंदिर जाने वाले मार्ग पर 2 फीट पानी भर गया। यही नहीं, नाली का गंदा पानी भी बारिश के साथ बहने से अयोध्यावासियों और रामभक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रीराम मंदिर से सटे श्रीराम अस्पताल में भी पानी भर गया। सबसे बुरा हाल जलवानपुरा समेत श्रीराम मंदिर के आसपास बसी कॉलोनियों का रहा, जहां लगभग 3 फीट तक पानी भर गया और लोगों के घरों का सामान तैरने तक लगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved