img-fluid

ऐसा होता है चींटियों का चेहरा, वायरल हुई तस्वीर; देखते ही निकल जाएगी चीख

October 20, 2023

डेस्क: घरों में इधर-उधर घूमतियां हुई चींटियां देखने में अच्छी लग सकती हैं, लेकिन क्या वे उतनी ही मनमोहक होती हैं, जितनी दिखती हैं, असल में ऐसा नहीं है. चींटी के चेहरे का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह फोटो देखने में किसी हॉरर फिल्म के डरावने किरदार के चेहरे जैसा लगता है, जिसे देखकर आप की चीखें निकल जाएंगीं.

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, चींटी के चेहरे का रोंगटे खड़े कर देने वाला यह फोटो डॉक्टर यूजीनिजस कवलियाउस्कस (Dr. Eugenijus Kavaliauskas) ने खींचा है. उन्होंने यह फोटो निकॉन की स्मॉल वर्ल्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2022 के लिए खींचा था.

डॉक्टर यूजीनिजस ने चींटी के चेहरे का यह फोटो खींचने के लिए हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था. निकॉन स्मॉल वर्ल्ड वेबसाइट के मुताबिक, रिफ्लेक्टेड लाइट टेक्निक (Reflected Light Technique) और ऑब्जेक्ट लेंस के 5 गुना मैग्निफिकेशन (5X Objective Lens Magnification) यूज करके यह तस्वीर खींची गई थी.


डॉक्टर यूजीनिजस द्वारा खींची गई तस्वीर में चींटी का चेहरा भयावह दिखता है. हालांकि यह तस्वीर निकॉन स्मॉल वर्ल्ड फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन 2022 को नहीं जीत पाई, लेकिन इस फोटो ने ऑनलाइन सुर्खियां जरूर बटोरीं. एक्स (पहले ट्विटर) जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फोटो वायरल हो गई. नेटिजंस ने भी इस फोटो पर जमकर कमेंट्स किए थे.

फोटो में चींटी के चेहरे के हर पार्ट्स दिखते हैं. जूम करने के तरीके के कारण, फोटो में आप चीटीं की ठोड़ी पर असामान्य पीले बालों से लेकर इसकी स्किन की सतह पर उभार तक सब कुछ देख सकते हैं. इसमें चींटी के एंटीना दिखते हैं.

एक शख्स ने माना कि चींटी का चेहरा देख कर उसे ‘डर’ महसूस हुआ. एक अन्य ने लिखा, ‘यह एक चींटी का असली चेहरा है. एक चींटी. अब आपको पूरी रात इसके बारे में सोचना होगा.’ एक भयभीत शख्स ने कहा, ‘एक डरावनी फिल्म की इमेज, है न?’

Share:

पत्नी से विवाद हुआ तो ड्राइवर ने दी जान एक अन्य भी फांसी के फंदे पर लटका

Fri Oct 20 , 2023
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं इंदौर (Indore)। जवाहर टेकरी स्थित लुनिया मोहल्ला में कल रात पत्नी से विवाद के बाद एक ड्राइवर ने घर में साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस चंदन नगर ने बताया कि लुनिया मोहल्ला निवासी शेखर पिता फूलसिंह चौहान की रात को पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved