• img-fluid

    ‘ये हम हैं, ये हमारी कार है…और ये हमारी पार्टी हो रही है,’ बुलडोजर के साथ UP के अफसर का Status

  • April 21, 2022

    हमीरपुर। यूपी में लगता है कि बुलडोजर (bulldozer) का नशा अधिकारियों के सिर चढ़कर बोलने लगा है, अब अधिकारी बुलडोजर के साथ फोटो लगाकर सोशल मीडिया में स्टेट्स लगा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले में देखने में आया है, जहां नायाब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) रमेश सचान (Naib Tehsildar (Magistrate) Ramesh Sachan) ने बुलडोजर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये हम हैं, ये हमारी कार है और हमारी पार्टी हो रही है.’।

    नायाब तहसीलदार रमेश सचान का यह स्टेट्स जिले के साथ पूरे सूबे में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, 20 अप्रैल को हमीरपुर जिले के कुरारा थाने के पतारा गांव में रहने वाले कुख्यात गैंगस्तर रोहित यादव की बेशकीमती अवैध जमीन पर पुलिस और प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया, जमीन पर बने निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।


    इस बुलडोजर अभियान में नायाब तहसीलदार रमेश सचान भी मौजूद थे, उन्होंने बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई को अपने मोबाइल में कैद करने के बाद अपना स्टेट्स लगाया। पहली तस्वीर में कैप्शन लिखा, ‘ये हम हैं, ये हमारी कार है’ और दूसरी तस्वीर के साथ कैप्शन लगाया, ‘ये हमारी पार्टी हो रही है.’ इस मामले में जब मीडिया ने नायाब तहसीलदार रमेश सचान से बात करनी चाही तो हाईकोर्ट में होने की बात कहते हुए बाद में बात करने का कहकर फोन कट कर दिया।

    Share:

    कर्नाटक में विदेशी सिम का इस्तेमाल कर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में युवक गिरफ्तार

    Thu Apr 21 , 2022
    दक्षिण कन्नड़ । कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने एक 20 वर्षीय युवक (Youth) को एक विदेशी सिम कार्ड का उपयोग करके (Using Foreign SIM) सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए(Inciting Communal Violence) मैसेज पोस्ट करने के आरोप में (For Posting the Message) गिरफ्तार किया है (Arrested) । मोहम्मद अजमल के रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved