नई दिल्ली. दुनिया (world) में अधिकतर लोग मानते हैं कि पीसा की मीनार (Leaning Tower of Pisa) संसार की सबसे ज्यादा झुकी हुई इमारत है. लेकिन, उनका यह मानना सही नहीं है. दरअसल, यह खिताब संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी में बनी ‘कैपिटल गेट’ बिल्डिंग (Capital Gate Abu Dhabi) के पास है. साल 2010 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कैपिटल गेट बिल्डिंग को मानव निर्मित सबसे ज्यादा झुकी हुई इमारत होने का दर्जा दिया. 35 मंजिला इस इमारत का निर्माण चार साल में पूरा हुआ और इसे बनाने में 10 हजार मीट्रिक टन स्टील और 15,000 क्यूबिक मीटर क्रंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है. 35 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 524.9 फुट है.
कैपिटल गेट बिल्डिंग पीसा की मीनार से चार गुना ज्यादा झुकी हुई है. पीसा की मीनार 4 डिग्री तक झुकी हुई है. वहीं, कैपिटल गेट बिल्डिंग पश्चिम की ओर करीब 18 डिग्री झुकी हुई है. यह इमारत करीब 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली है. इसमें 16,000 वर्ग मीटर से ज्यादा उपयोग योग्य कार्यालय स्थान है. इस इमारत को अबू धाबी राष्ट्रीय प्रदर्शनी कंपनी ने बनवाया और उसी के पास इसका स्वामित्व है. इस इमारत में होटल, स्विमिंग पुल और हैलीपैड बना है.
‘S’ शेप्ड बिल्डिंग
कैपिटल गेट को आर्किटेक्चरल फर्म आरएमजेएम द्वारा डिजाइन किया गया है. इसका निर्माण साल 2007 में शुरू हुआ. यह एक ‘S’ शेप्ड बिल्डिंग है. नीचे से यह सीधी है. वहीं एक चौथाई ऊंचाई पर इसमें घुमाव है और फिर यह ऊपर की और जाते हुए सीधी हो जाती है. ऊपर जाते हुए इसमें घुमाव आना शुरू होता है. जमीन से 263 फुट ऊपर बड़ा प्रांगण है. इसमें एक टी लाउंज और स्विमिंग पुल बना हुआ है. यानी ये हवा में लटकते नजर आते हैं.
कैपिटल गेट बिल्डिंग को बनाने में डायग्रिड संरचना का उपयोग किया गया है. इस स्ट्रक्चर का इस्तेमाल दुनिया में कुछ ही इमारतें बनाने में हुआ है. इसमें एक बाहरी डायग्रिड है, जो टॉवर के आकार को परिभाषित करता है और एक आंतरिक डायग्रिड केंद्रीय कोर से जुड़ा हुआ है. इमारत के झुकाव को थामने के लिए एक पूर्व-कक्षीय कोर भी है.
490 खंभों पर टिकी है इमारत
कैपिटल गेट बिल्डिंग 490 खंभों पर टिकी है. ये खंभे जमीन में 98 फीट तक गहरे हैं. ये खंभे इमारत के झुकाव के कारण उत्पन्न होने वाले गुरुत्वाकर्षण खिंचाव, तेज हवाओं और भूकंप के झटकों को सहने में सक्षम है. 287 खंभों का व्यास 3.3 मीटर है. ये 66 से 98 फुट गहरे हैं. 203 खंभों का व्यास 24 इंच है और ये जमीन में 66 फुट तक गहरे हैं. संभी खंभों पर 6.6 फीट मोटी कंक्रीट की परत चढाकर इनको आपस में जोड़ा गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved