मैड्रिड। स्पेन (Spain) में पहाड़ों के बीच स्थित एक घर को दुनिया का सबसे ‘भाग्यशाली घर’ कहा जा रहा है. इसकी वजह है ज्वालामुखी में विस्फोट (volcano eruption) के बाद बाहर निकले लावे (Lava) के बाद भी इसका सुरक्षित रहना. दहकते लावे (Lava) ने जहां आसपास की हर चीज को अपने आगोश में ले लिया, वहीं ये छोटा घर सुरक्षित खड़ा रहा. स्पेन (Spain)के लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. वहीं, घर के मालिक की खुशी का ठिकाना नहीं है.
खबरों के मुताबिक ला पाल्मा (La Palma) के अटलांटिक द्वीप पर ज्वालामुखी में विस्फोट (Volcano Eruption) के बाद उसमें से लावा निकलने लगा था. इसके बाद प्रशासन ने ला पाल्मा से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. लोग जान बचाने के लिए अपना सब कुछ छोड़कर दूर चले गए. किसी को उम्मीद नहीं थी कि उनका कुछ भी बचा होगा, लेकिन एक घर इस प्राकृतिक आपदा के बीच भी पहले की तरह खड़ा रहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved