नई दिल्ली (New Delhi)। आपने खाने पीने की महंगी से महंगी चीजों के बारे में सुना होगा. कई बार डिश के हद से ज्यादा महंगे होने को मानो भूख ही मर जाती है. ताजा खबर एक सैंडविच से जुड़ी है. आम तौर पर ये 50-100 या 150 तक मिल जाती है. लेकिन, न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट Serendipity 3 ने कुछ समय के लिए एक खास सैंडविच को अपने मैन्यु में एड किया है. ये क्विंटएसेंशियल ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच है जिसकी कीमत $214 यानि लगभग 17,500 रुपये है.
पहले भी रिकॉर्ड्स बना चुका ये रेस्टोरेंट
अपने खास कंटेंट्स और भारी कीमत की वजह से इस सैंडविच का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. बता दें कि ये सैंजविच बना रहे सेरेनडिपिटी 3 रेस्टोरेंट के नाम, सबसे महंगे डेज़र्ट, सबसे महंगे हैमबर्गर, सबसे महंगे हॉट डॉग और सबसे बड़े वेडिंग केक का भी रिकॉर्ड दर्ज है.
खास शैंपेन ब्रेड से बनती है सैंडविच
इसमें डोम पैरिगनोन शैंपेन से बनी फ्रेंच पुलमैन शैंपेन ब्रेड का प्रयोग किया गया है और इसमें खास तरह का वाइट ट्रफल बटर डाला गया है. इसमें काफी अनोखा और महंगा Caciocavallo Podolico cheese प्रयोग किया जाता है.
आज ऑर्डर किया तो परसों मिलेगी सैंडविच
इससे भी अजीब बात ये है कि इस सैंडविच को खाने के लिए कस्टमर को कम से कम 48 घंटे पहले ऑर्डर देना होता है. इसे बनाने के लिए अलग-अलग जगह से सामान मंगाए जाने के चलते इसमें इतना समय लगता है. खास cheese में ग्रिल करने के बाद, ट्रायएंगल शेप में काटकर इसको 23k एडिबल गोल्ड फ्लेक्स के साथ पेश किया जाता है. इसे स्पेशल Baccarat crystal प्लेट में सर्व किया जाता है. साथ ही Baccarat ग्लास में Lobster Tomato Bisque भी दिया जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved