img-fluid

ये है दुनिया की सबसे महंगी मछली, कीमत इतनी कि आप खरीद सकते हैं बंगला, गाड़ी और भी बहुत कुछ

September 16, 2021

डेस्क: आपने दो तरह की मछलियां देखी होंगी एक तो वो जिन्हें लोग खाते हैं और दूसरी एक्वेरियम में रखी जाने वाली. ऐसे में फिश फूड के शौकीन हों या फिर एक्वेरियम में रखने के, ऐसे कामों के लिए आप ज्यादा से ज्यादा 5-10 हजार खर्च करते होंगे. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो एक मछली के लिए लाखों करोड़ों की कीमत चुकाने को तैयार बैठे हैं.

बता दें कि ड्रैगन फिश दुनिया की सबसे महंगी मछली है. इसे एशियन एरोवाना (Asian Arowana) के नाम से भी जाना जाता है. CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक मछली की कीमत 2 से 3 करोड़ होती है. इस मछली को खरीदने ही नहीं बल्कि इसकी सुरक्षा के लिए भी लोग अच्छा-खासा पैसा खर्च करते हैं.


लोग इसके लिए मालिक गार्ड रखते हैं और उसके पूल के लिए स्पेशल सिक्योरिटी डिजाइन की जाती है और एक पहरे में इसे रखा जाता है. आप सोच रहे होंगे न कि इतने रुपयों में तो बंगला, लग्जरी कार या कई किलो सोना खरीदा जा सकता है. मछली पर कोई इतने रुपये भला क्यों खर्च करे. तो आपको बता दें कि मान्यता है कि एशियन एरोवाना अच्छी किस्मत लेकर आती है. चीन में इसे स्टेटस सिंबल भी माना जाता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के लोग इस मछली के लिए मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं. इस मछली पर एक किताब भी लिखी गई है, जिसका नाम है- The Dragon Behind the Glass. इस किताब में ही इस मछली के बारे में काफी जानकारी दी गई है. एरोवाना कोई सामान्य पालतू मछली नहीं है यह दक्षिण पूर्व एशिया में पाई जाती है और यह करीब 3 फीट तक लंबी होती है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इससे अपराध भी बढ़ गए हैं.

Share:

बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने की सुसाइड की कोशिश, इस अभिनेता से थे प्रताड़ित

Thu Sep 16 , 2021
मुंबई। मिस्टर इंडिया (Mr India) रह चुके बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल (body builder manoj patil) ने मुंबई में आत्महत्या की कोशिश(suicide attempt) की है. जानकारी के मुताबिक मनोज पाटिल ( manoj patil) ने एक सुसाइड नोट लिखा(wrote suicide note), जिसमें उन्होंने अभिनेता साहिल खान पर बड़े-बड़े आरोप लगाए हैं. मनोज पाटिल ( manoj patil) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved