चरीग्राम । दुनियाभर में कई जीव अपनी विशेषता (Specialty) के लिए जाने जाते है। ऐसा ही एक मामला बांग्लादेश (Bangladesh) के चरीग्राम में सामने आया है। बता दे कि यहां लोग रानी की एक झलक पाने के लिए एकत्र हो रहे हैं। रानी 20 इंच (51 सेंटीमीटर) लंबी बौनी गाय, जिसके मालिकों का दावा है कि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय (World smallest cow) है।
देश भर के लोगों को ढाका से 30 किलोमीटर (19 मील) दक्षिण-पश्चिम में चरीग्राम में लोगों को रिक्शा से आते देखा जा सकता है, जहां रानी रहती हैं। रानी एक 23 महीने की बौनी गाय है जिसकी फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं और इसने एक पर्यटक उन्माद को भी पैदा कर दिया है।
रानी 26 इंच (66 सेंटीमीटर) लंबी हैं और उनका वजन केवल 57 पाउंड (26 किलोग्राम) है लेकिन मालिकों का कहना है कि यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी गाय से चार इंच छोटी है। मीडिया से बात करते हुए, रीना बेगम, जो कि एक पड़ोसी शहर से है, ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved