• img-fluid

    ये है IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, विराट नंबर वन पर

  • July 03, 2021

     

    नई दिल्ली । आईपीएल (IPL) यानी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग. दुनियाभर के खिलाड़ी यहां खेलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. लेकिन मौका कुछ गिने चुने खिलाड़ियों को ही मिल पाता है. आईपीएल (IPL) के अब तक 13 सीजन हो चुके हैं. आईपीएल 2021 भी हो जाता, लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण इसे बीच में ही रोक देना पड़ा. अब आईपीएल 14 (IPL14) के बचे हुए मैच यूएई (UAE) में सितंबर से लेकर अक्टूबर तक होंगे. अभी इसका शेड्यूल आना बाकी है. आईपीएल 2020 का भी पूरा सीजन यूएई में ही हुआ था और तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर ट्रॉफी  पर कब्जा किया था. आज हम आपको इस खबर में ये बताएंगे कि आईपीएल (IPL) में अभी तक सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं. टॉप टेन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात होगी. 

    आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. विराट कोहली पहले आईपीएल से लेकर अब तक आरसीबी की ओर से ही खेल रहे हैं. इस लिस्ट में एमएस धोनी का नाम भी शामिल है. लेकिन धोनी का नाम काफी नीचे हैं. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अकेले एक बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में छह हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. स लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं. जिनके नाम 5577 रन दर्ज हैं. इसके बाद नंबर आता है सीएसके के सुरेश रैना का, जिन्होंने आईपीएल 2020 का पूरा सीजन ही मिस कर दिया था. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी पांच हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं. डेविड वार्नर पहले ऐसे विदेशी बल्लेबाज हैं,  जिन्होंने पांच हजार से अधिक रन बनाए  हैं. इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स का नाम भी शामिल है. 


    1. विराट कोहली : 6076
    2. शिखर धवन : 5577
    3. सुरेश रैना : 5491 
    4. रोहित शर्मा : 5480
    5. डेविड वार्नर :  5447 
    6. एबी डिविलियर्स :  5056 
    7. क्रिस गेल : 4950
    8. एमएम धोनी : 4669 
    9. रॉबिन उथप्पा : 4607
    10. गौतम गंभीर : 4217 

    Share:

    आईपीएल की दो नई टीमों की एंट्री की तैयारी, करोड़ों में होगा बेस प्राइज

    Sat Jul 3 , 2021
      नई दिल्ली । आईपीएल 2021 (IPL 2021) की तैयारी चल रही है. आईपीएल 14 (IPL14) के बचे हुए मैच यूएई (UAE) में होंगे. हालांकि अभी फाइनल तारीखों और शेष मैचों के शेड्यूल का इंतजार किया जा रहा है. बताया जाता है कि बीसीसीआई (BCCI) बाकी क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहा है, ताकि सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved