आईजी मास्क लगाकर गए रिपोर्ट लिखाने थानेदार और जवान ने टरका दिया
इदौर। जिस तरह पहले राजा अपनी प्रजा का हाल देखने कभी-कभी भेष बदलकर प्रजा के बीच जाते थे, उसी तरह इंदौर आईजी अपने मातहतों को देखने एक थाने पर फरियादी बनकर मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंच गए। वहां पहले तो थानेदार और जवान ने उन्हें वैसे ही टरकाया जैसे आम लोगों से थाने पर पुलिस व्यवहार करती है। लेकिन वे शिकायत लेकर टीआई के पास पहुंचे तो टीआई ने बिना देरी किए उन्हें पहचान लिया।
यह वाकया परसों रात का है। इंदौर रेंज के आईजी योगेश देशमुख एक निजी कार में आम आदमी की तरह बैठकर अचानक छोटी ग्वालटोली थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पहले एक जवान को बताया कि उनका मोबाइल चोरी हो गया है और वे रिपोर्ट लिखवाना चाहते हैं, लेकिन जवान ने शरीर को मोड़कर आलसी खाते हुए उनको टाल दिया। इसके बाद वह एसआई के पास पहुंचे और रिपोर्ट लिखवाने की बात कही, लेकिन उसने भी उनको टरका दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे टीआई से मिलना चाहते हैं। इस पर एसआई बोला क्षेत्र में हैं। वे टीआई की लोकेशन पता कर वहीं पहुंच गए, जहां टीआई संजय शुक्ला खड़े थे। शुक्ला ने उनकी बात अच्छे से सुनी और थाने चलकर रिपोर्ट लिखने की बात कही। हालांकि मास्क और टोपी लगी होने के कारण वह भी पहले उनको पहचान नहीं सके, लेकिन बाद में पहचान गए। इस पर जहां उन्होंने टीआई की प्रशंसा की, वहीं एसआई और जवान की निंदा करते हुए सजा देने की बात कही। बताते हैं आईजी ने एसआई को लिखित में जो शिकायत दी थी उसमें अपना पता आईजी ऑफिस का ही दिया था, लेकिन इसके बावजूद एसआई उनको पहचान नहीं सका। ज्ञातव्य रहे कि इसके पहले भी एक बार रात में आईजी खजराना थाने पहुंच गए थे और थाने का हालचाल देखा था, जहां कुछ लोगों को सजा भी दी गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved