• img-fluid

    Aishwarya-Abhishek की शादी की फोटो वायरल होने पर अभिनेता का आया ये रिएक्‍शन

  • September 17, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड के अगर खूबसूरत कपल की बात की जाए तो अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नंबर सबसे ऊपर आता है. इस कपल की मौजूदगी ही प्यार का एहसास करवाने के लिए काफी है. एक बार फिर ये जोड़ा खबरों में है, लेकिन एक वायरल हो रही फोटो (Photo Viral) की वजह से. सोशल मीडिया पर एक फोटो इन दिनों वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर कपल की शादी की है, जिस पर अभिषेक ने खुद अब जवाब दिया है.
    ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल्स(Most Loved Couples of Bollywood) में गिने जाते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की झलक शेयर करते दिखाई दे जाते हैं. दोनों 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे, वहीं हाल ही में उनकी एक पुरानी फोटो वायरल होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन इस फोटो की सच्चाई कुछ और ही है. कई लोग इसे देखकर धोखा खा चुके हैं लेकिन अभिषेक ने खुद सामने आकर इस फोटो के बारे में सच बताया है.



    दरअसल, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर ट्विटर पर ट्रेंड करती दिख रही है. जिसमें अभिषेक दूल्हा और ऐश्वर्या दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. इस फोटो में दोनों ही बेहद खुश दिख रहे हैं लेकिन ये तस्वीर काफी ब्लर है. ये फोटो शेयर करते हुए कई यूजर्स ने दावा किया है कि ये ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की फोटो है. यहां देखें वायरल हो रही ये तस्वीर-
    वहीं, ये फोटो इस कदर वायरल हुई कि ये अभिषेक बच्चन तक भी पहुंच गई. ऐसे में इस तस्वीर को देखकर उन्होंने कमेंट करते हुए इसकी सच्चाई बताई है. उन्होंने बताया है कि ये तस्वीर असल में मॉर्फ्ड है यानी किसी ने एडिट करते हुए किसी और चेहरे पर ऐश्वर्या-अभिषेक का चेहरा लगा दिया है. ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी शादी पर काफी अलग ही दिख रहे थे. अपने कमेंट के साथ उन्होंने हाथ जोड़ते हुए इमोजी भी शेयर किया है.
    बता दें कि ऐश्वर्या – अभिषेक ने शादी से पहले कुल 6 फिल्मों में काम किया था. इनमें ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कुछ ना कहो’, ‘बंटी और बबली’, ‘उमराव जान’, ‘धूम-2’, और ‘गुरु’ शामिल हैं. हालांकि, इनमें कामयाबी ‘गुरु’ को ही मिली थी. ‘बंटी और बबली’ में ऐश्वर्या सिर्फ आइटम डांस में ही नजर आई थीं. वहीं, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘द बिग बुल’ रिलीज हुई थी. उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘बॉस बिस्वास’ और ‘दसवीं’ है.

    Share:

    बारिश ने बनाया नया रिकॉर्ड: दिल्ली में 1964 के बाद सबसे ज्यादा बरसात, अभी दो दिन और बरसेंगे बदरा

    Fri Sep 17 , 2021
    नई दिल्ली। राजधानी में लगातार हो रही बारिश ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। बृहस्पतिवार तक दिल्ली में इस मानसून में कुल 1170.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है जो 1964 के बाद 57 साल में सबसे अधिक है। अब तक की तीसरी बार सबसे अधिक बारिश है। मौसम विभाग के मुताबिक 1964 में 1190.9 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved