img-fluid

वकीलों के बीच पीने के पानी को लेकर आई समस्‍या पर सांसद हेमामालिनी की ये आई प्रतिक्रिया

June 30, 2021


लखनऊ । प्रख्यात सिने अभिनेत्री (Hema Malini) एवं मथुरा जिले की सांसद ( Mathura MP) हेमा मालिनी वकीलों (Lawyers) के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनने पहुंची और कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) से बचाव के लिए उन्‍हें तमाम सलाह दे गईं । वे शहर के राधा अशोक होटल में आयोजित सरकारी और अन्य वकीलों के साथ बैठक कर रही थीं ।


इस दौरान महिला अधिवक्ताओं ने स्पेशल डीजीसी पास्को कोर्ट न्यायालय अलका उपमन्यु एडवोकेट के नेतृत्व में सांसद हेमामालिनी को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। लेकिन अपनी समस्‍याएं भी खुलकर रखीं। इस पर सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने एक प्रपोजल हाईकोर्ट की बेंच आगरा में स्थापना के लिए भेज रखा है। इसकी वह पुनः पहल करेंगी तथा पहले उन्होंने बार एसोसिएशन को जो फंड दिया था, वह क्यों लौट गया, पता करायेंगी तथा आगे और फंड दिलाने का प्रयास करेंगी।

उन्होंने पीने के पानी की किल्‍लत को देखते हुए यह भी कहा कि वकीलों के लिए पेयजल संकट को दूर करने के लिए आरओ प्लांट लगाने की पहल करेंगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए बेड अलग से स्थापित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने वकीलों को अपने परिवार को तीसरी कोविड की लहर से बचाने के उपाय भी बताएं और उन्होंने कहा कि आप जागरूक हो सबकी जिम्मेदारी है तीसरी लहर से अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

Share:

निजी अस्पतालों के सीधे Vaccine खरीद पर केन्‍द्र ने लगाई रोक, 1 जुलाई से प्रभावी होंगे नए नियम

Wed Jun 30 , 2021
नई दिल्ली । कोरोना वायरस (corona virus) के टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) को लेकर केंद्र सरकार ने इसमें कुछ अहम बदलाव किए हैं. अब 1 जुलाई से प्राइवेट अस्पताल (private hospital) अब सीधे वैक्सीन निर्माता (vaccine manufacturer) से टीके नहीं खरीद सकेंगे. उन्हें अब कोविन पर वैक्सीन का ऑर्डर देना होगा. इसके साथ ही केंद्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved