नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central government) ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले गैस के दामों में 200 रुपए की कटौती करके जनता (public) को बड़ी राहत दी है. मौजूदा वक्त में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) (14.2 किलो ग्राम) 1100 रुपए के आसपास मिल रहा था, लेकिन अब इसकी कीमत 900 पर आ जाएगी. केंद्र के इस फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाली सरकार पर हमला बोला है.
ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा, अब तक पिछले दो महीने में INDIA गठबंधन की ओर से केवल दो बैठक की गई है और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी की कीमत 200 रुपए कम हो गई है. उन्होंने इसे विपक्षी गठबंधन INDIA का दम बताया है. ममता बनर्जी के इस ट्वीट का विपक्ष के कई नेताओं ने समर्थन भी किया है.
Till now, only TWO meetings have been held in the past TWO months by the INDIA alliance and today, we see that LPG prices have gone down by Rs. 200.
ये है #INDIA का दम!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 29, 2023
वहीं, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि सिलिंडर के जो दाम आसमान छू रहे थे और सभी उस बोझ के नीचे दबे हुए थे, यह छोटी चुनावी राहत है, और बड़ी राहत देनी चाहिए, यह चुनावी रेवड़ी है. मैं ममता बनर्जी की बात से सहमत हूं, इंडिया के गठन के बाद जिस प्रकार की प्रतिक्रिया भाजपा अध्यक्ष या प्रधानमंत्री की आई है उस से साफ पता चलता है की वो दबाव में है और असहज महसूस कर रहे है.
विपक्ष ने बताया प्रेसर का असर
दरअसल, विपक्षी गठबंधन के नेता केंद्र सरकार के इस फैसले को INDIA की 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली बैठक से जोड़कर देख रहे हैं. उनका कहना है कि अभी तक हुई दो बैठक से सरकार घबड़ा गई है जिसके बाद उसने जनता को राहत देने का फैसला किया है. हालांकि, सरकार के मंत्रियों ने इसे रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री की ओर से देश की बहनों को गिफ्ट बताया है.
देश में 33 करोड़ हैं गैस के कुल उपभोक्ता
देश में कुल गैस उपभोक्ताओं की बात करें तो इनकी संख्या 33 करोड़ के आसपास है. उज्ज्वला के तहत फिलहाल सब्सिडी लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 9.60 करोड़ हैं. उज्ज्वला योजना वालों को पहले से ही 200 रुपए सब्सिडी मिलती रही है अब नए 200 रुपए कम किए जाने के बाद उनको गैस पर 400 रुपए की सब्सिडी मिलेगी. इसके साथ-साथ सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए कनेक्शन देने का ऐलान भी किया है. ये कनेक्शन उन लोगों को दिए जाएंगे जिन्हें अभी तक नहीं मिल पाया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved