डेस्क: अब 5जी का जमाना है और आप भी अगर अपने हाथों में 5जी स्मार्टफोन चाहते हैं लेकिन सोचते हैं कि 10 हजार रुपये अब 5जी का जमाना है और आप भी अगर अपने हाथों में 5जी स्मार्टफोन चाहते हैं लेकिन सोचते हैं कि 10 हजार रुपये से कम कीमत में काश कोई 5जी फोन मिल पाता तो निराश ना हो.
बता दें कि 10 हजार रुपये से कम कीमत में भी 5जी फोन मिलता है, क्यों चौंक गए? देसी हैंडसेट निर्माता कंपनी Lava ने कुछ समय पहले ही मार्केट में अपने सबसे सस्ते Lava Blaze 5G फोन को ग्राहकों के लिए 10 हजार से भी कम कीमत में उतारा है, इस वजह से यह इंडिया का इकलौता ऐसा फोन बन गया है जो 10 हजार से भी कम कीमत में ग्राहकों को मिल रहा है. आइए आपको इस हैंडसेट में मिलने वाली खूबियों के बारे में आपको जानकारी देते हैं.
Lava Blaze 5G Specifications
Lava Blaze 5G Price in India
इस Lava Smartphone का दाम 9,999 रुपये है, इस कीमत में आपको लावा ब्लैज 5जी का 4 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑफर करने वाला मॉडल मिल जाएगा. 10 हजार से कम कीमत में मिलने वाला ये 5जी मोबाइल फिलहाल स्पेशल इंटरोडक्टरी कीमत के साथ बेचा जा रहा है, लेकिन फिलहाल अभी कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि आखिर लावा ब्लैज 5जी को कब तक 9,999 रुपये में बेचा जाएगा. इस कीमत में आने वाला ये इंडिया का सबसे सस्ता 5G Mobile फोन बन गया है, बता दें कि इसके अलावा मार्केट में अन्य 5जी स्मार्टफोन्स की कीमत 10,999 रुपये से शुरू हो जाती है.
12 हजार तक की कीमत वाले अन्य 5जी स्मार्टफोन्स
10,999 रुपये में आप लोगों को Samsung Galaxy F13 5G मिल जाएगा. 11,999 रुपये में आपको Poco M4 5G स्मार्टफोन मिल जाएगा, MOTOROLA G51 5G की कीमत 12,249 रुपये है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved