डेस्क: विराट कोहली के श्रीलंका दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप रहे. वह 7 साल के बाद श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने पहुंचे थे, जहां उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है. लेकिन इस बार उनका बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला. तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान विराट के साथ ऐसा कुछ हुआ जो उनके वनडे करियर में इससे पहले कभी भी नहीं हुआ था. पहले और दूसरे वनडे की तरह तीसरे वनडे में भी वह टीम के लिए अपने बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे सके.
विराट कोहली वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें दुनिथ वेलालगे ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. चौंकाने वाली बात ये है कि इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे. इसी के साथ उनके वनडे करियर में ये पहला मौका है जब विराट कोहली लगातार तीन मैचों में स्पिनर्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं. इससे पहले उनके वनडे करियर में ऐसा कभी भी नहीं हुआ था.
विराट कोहली ने इस सीरीज में सिर्फ 19.33 की औसत से 58 रन बनाए. इस दौरान उनकी सबसे बड़ी पारी 24 रन की रही. वह इस सीरीज में 8 चौके ही लगा सके और उनके बल्ले से एक भी छक्का देखने को नहीं मिला. ये श्रीलंका के खिलाफ 7 वनडे सीरीज में विराट कोहली का सबसे खराब औसत है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ किसी भी वनडे सीरीज में 30 से रन की औसत से रन हीं बनाए थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी वनडे डेब्यू सीरीज में 31.80 से रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने हर बार 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाए थे. लेकिन इस बार वह अपने अच्छे खेल को दोहरा नहीं सके.
विराट कोहली ने इस साल भारत के लिए अभी तक 15 पारियों में सिर्फ 296 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 19.73 का रहा है, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है. विराट कोहली ने ये अर्धशतक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में खेली थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved