img-fluid

ये है देश का अगला हिटमैन रोहित के बाद दूसरी टीमों के लिए घातक खिलाड़ी हो रहा साबित

March 14, 2022

नई दिल्ली । टीम इंडिया (Team India) के हिटमैन (Hitman) ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हाल ही में तीनों फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित टीम के कप्तान होने के साथ-साथ एक शानदार ओपनर भी हैं. इस वक्त पूरी दुनिया में रोहित जैसा घातक ओपनिंग बल्लेबाज नहीं है. लेकिन रोहित इस वक्त 34 साल के हैं और अगले कुछ साल में ये खिलाड़ी रिटायरमेंट भी ले सकता है. ऐसे में भारतीय टीम को एक शानदार ओपनर की जरूरत होगी. ऐसे में रोहित शायद 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट खेलना छोड़ दें. ये जिम्मा सीएसके के युवा ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) संभाल सकते हैं. लेकिन गायकवाड़ की किस्मत उनका कतई साथ नहीं दे रही है.


गायकवाड़ को टीम इंडिया में ज्यादा मौके वैसे ही नहीं मिलते और मिले भी हैं तो वो चोटिल होकर बाहर बैठे रहते. कप्तान रोहित गायकवाड़ से ज्यादा वैसे भी ईशान किशन और केएल राहुल को पसंद करते हैं. गायकवाड़ के बल्ले ने जो सनसनी फैलाई है उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी है. उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी कई शतक लगातार बनाए थे. सिर्फ 24 साल का ये बल्लेबाज टीम इंडिया का भविष्य है.

हाल में आईपीएल में भी उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीता है. लेकिन उनकी किस्मत ऐसी है कि ज्यादा मौके उन्हें मिल ही नहीं पा रहे हैं. इस तरह वो सिर्फ आईपीएल के ही प्लेयर बन कर रह जा रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के यंग ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ इस साल पूरे सीजन में ही हैरतअंगेज तरीके से रनों की बारिश कर दी. आईपीएल 2021 में उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप भी अपने नाम की.

इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी ठोका. उन्होंने ये ऑरेंज कैप फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ कर अपने नाम की. उनके प्रदर्शन को देखते हुए एक बात तो साफ है कि आने वाले समय में वो टीम इंडिया के सबसे कामयाब ओपनर बनेंगे.

ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी की बात करें तो उनमें भी रोहित शर्मा जैसा ही दम नजर आता है. वो भी रोहित की ही तरह महेंद्र सिंह धोनी की ही कप्तानी में उभरे हैं. रोहित की बात करें तो वो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी हैं. वहीं ये बल्लेबाज हाल ही में भारत की टी20 और वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया है.

 

Share:

आमिर खान का जन्‍मदिन आज, खुफिया इनपुट के बाद बदल गई बर्थडे पार्टी की जगह और केक काटने का समय भी

Mon Mar 14 , 2022
मुंबई। दो साल बाद अपने चाहने वालों के बीच अपना जन्मदिन(Birthday) मनाने जा रहे आमिर खान (Aamir Khan) ने खुफिया इनपुट(intelligence input) के बाद अपनी सालगिरह के जश्न का स्थान बदल (anniversary celebration changed) दिया है। पहले वह अपनी सालगिरह(Aamir Khan Birthday) मीडिया के मित्रों के साथ बांद्रा पश्चिम अपने घर में ही मनाने वाले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved