नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का शेड्यूल पिछले कुछ साल से काफी व्यस्त रहा है। 2024 में भी ऐसा ही होना जा रहा है। भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेलने वाली है। इस साल टीम इंडिया को काफी ज्यादा टेस्ट मैच खेलने हैं। एक से एक बड़ी सीरीज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को खेलनी है। इस साल एक मेगा इवेंट भी है, जो जून में खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 है।
भारतीय टीम को साल 2024 का पहला मैच तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है। ये मैच 3 जनवरी से शुरू होगा। इसके बाद भारतीय टीम स्वदेश लौटेगी और यहां मई तक अपने घरेलू मैच और आईपीएल 2024 में भाग लेगी। इसके बाद टीम इंडिया को जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना है। हालांकि, वर्ल्ड कप तक बहुत कम मैच बाकी हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 11 दिसंबर से हो रही है। इस सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच भारत में ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। इसके बाद आईपीएल का आयोजन होगा और फिर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया को 3-3 मैचों की टी20आई और वनडे सीरीज खलेनी है, जबकि बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर आएगी और दोनों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी और साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को चार टेस्ट मैच खेलने हैं। इस तरह कुल 14 टेस्ट मैच 2024 में होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved