जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का जबलपुर शहर(Jabalpur City) अपने आप में कई रहस्यों को समेट हुए है. यहां नर्मदा नदी(Narmada River) का सबसे विहंगम नाज़रा देखने को मिलता है तो धरती की सबसे पुरानी चट्टानें (oldest rocks on earth) भी पाई जाती हैं.
जबलपुर की मदन महल की पहाड़ियों (Madan Mahal Hills) में स्थित ये नजारा जो भी देखता है वो दांतों तले अंगुली दबा लेता है. अब इसे प्रकृति का चमत्कार ही कहेंगे कि हजारों सालों से ये दो चट्टाने आपस में इस तरह जुड़ी (two rocks joined together) हुई है कि इन्हें भूकंप भी नहीं हिला सका(Even the earthquake could not shake). इन दोनों चट्टानों के बैलेंस देखकर ही इन्हें बैलेंस रॉक नाम दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved