• img-fluid

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

  • March 14, 2022

    तोमर को चार्टर में साथ ले गए नड्डा

    इंदौर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर को शाम को दिल्ली वापस लौटना था, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा देवास में लेट हो गए और भाजपा कार्यालय में बैठक भी देर से शुरू हुई। 3 घंटे देरी से शुरू हुई बैठक के कारण तोमर की नियमित दिल्ली उड़ान छूटने की आशंका थी, सो तोमर जल्दबाजी कर रहे थे। नड्डा को जब मालूम पड़ा तो उन्होंने कहा कि वे उनके साथ चार्टर विमान में चलें। तोमर ने मना किया, लेकिन नड्डा ने फिर उनसे कहा तो उन्होंने हां भर दी और फिर देर रात को दोनों नेता एक साथ दिल्ली रवाना हो गए।

    उमेश शर्मा का पैचवर्क

    प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा अब अपनी ही जुबान का पैचवर्क करने में लगे हैं। उन्होंने संगठन के फैसले को लेकर सवाल उठाया था तो नोटिस आ गया, लेकिन योगी की जीत पर सुबह-सुबह बुलडोजर और डु्प्लीकेट योगी को लाकर ऐसा धमाल मचाया कि सारे नेताओं को पीछे कर दिया।

    दरी नहीं…रेड कारपेट

    भाजपाई कहते हैं कि दरी बिछाते हुए यहां पहुंचे हैं, लेकिन आज के बदलते माहौल में अब भाजपा कार्यालय में रेड कारपेट नजर आ रहा है। अब भाजपाई क्या कहेंगे?

    नहीं गल पा रही पहलवान की दाल

    भाजपा के खेल प्रकोष्ठ में एक पहलवान रहे हैं। पहलवान की कैलाश शर्मा के रहते खूब चली और पहलवान ने अपनी पहलवानी दिखाने के लिए एक बड़ा आयोजन भाजपा कार्यालय पर करवा भी दिया, लेकिन इन दिनों पहलवान की दाल नहीं गल रही है। हालांकि कैलाश शर्मा के जाने के बाद खेल प्रकोष्ठ भी ठप ही पड़ा हुआ है और इस पर नई नियुक्ति नहीं की गई है। पहलवान तो रोज भाजपा कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन लग नहीं रहा है कि उनका कुछ भला हो। हालांकि एक-एक कर सभी प्रकोष्ठ की घोषणा होना है और गौरव चाह रहे हैं कि इस प्रकोष्ठ की कमान ऐसे युवा को दी जाए जो प्रकोष्ठ की सार्थकता साबित कर सके।

    अनुशासन के सामने धरे रह गए

    भाजपा में अनुशासन सर्वोपरि रहता है। नड्डा जब भाजपा कार्यालय में बैठक लेने वाले थे तो मुख्य द्वार पर ऋषि खनूजा की ड्यूटी लगाई गई, ताकि कोई अनपेक्षित व्यक्ति अंदर न जा सके। खनूजा सूची में नाम देखकर अंदर जाने दे रहे थे, तभी राजेश सोनकर अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो खनूजा ने सोनकर को जाने दिया और बाकी को रोक दिया। इस पर सोनकर नाराज हो गए, लेकिन सरदार टस से मस नहीं हुए। यही नहीं, एक महिला पदाधिकारी सुविधाघर का उपयोग करने कार्यालय में ऊपर जाना चाहती थीं, लेकिन सरदार ने उन्हें भी रोक दिया, क्योंकि अंदर बैठक शुरू हो गई थी। वैसे सरदार की ईमानदारी से की गई ड्यूटी का इनाम उन्हें कार्यालय मंत्री बनाकर दे दिया गया है।

    उपाध्यक्ष से ही संतुष्ट हैं एकलव्य गौड़

    भाजपा के कद्दावर नेता लक्ष्मणसिह गौड़ और विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ को भी नगर कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बना दिया गया है। वैसे एकलव्य की दौड़ की मंजिल कहीं ओर ही है, फिर भी उपाध्यक्ष के पद से वे संतुष्ट हैं। जैसे ही वे अपने क्षेत्र में पहुंचे तो 4 नंबर की अयोध्या कहे जाने वाले लोधीपुरा में घर-घर से उनका स्वागत हुआ और सैकड़ों समर्थकों ने दिवाली मना दी।

    …जब सदाशिव ने उतारी लू

    ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने गायों पर अत्याचारों के विरोध में पदयात्रा निकाली। जिस रनगाड़े में बड़े नेताओं को खड़ा होना था, उस पर एक गाय का बछड़ा भी था, लेकिन इतनी अधिक संख्या में शहरी नेता चढ़ गए कि बैलों को चलने में परेशानी आने लगी। इस पर यादव नाराज हुए और फालतू नेताओं को रनगाड़े पर से उतरने के लिए कहा। वे नहीं माने तो यादव ने उन्हें अच्छा-खासा झाड़ दिया। इस पर नेताओं का मुंह देखने लायक था। इसके बाद तो नेता आखिर तक रनगाड़े पर नहीं चढ़े।

    मुंह छिपाते रहे कांग्रेस नेता

    बात-बात पर भाजपा को घेरने वाले शहर कांग्रेस के प्रवक्ताओं के पास चार राज्यों में भाजपा और एक राज्य में आप की जीत पर बोलने के लिए कुछ नहीं था। प्रवक्ता मुंह छिपा रहे हैं। बोलने की हिम्मत किसी की नहीं हो रही है। न बुराई कर सकते हैं न अच्छाई। धीमी आवाज में बोलते रहे कि पार्टी के बड़े नेताओं ने कांग्रेस को कहीं का नहीं छोड़ा। वैसे यही स्थिति अभी एमपी में कांग्रेस की है और संगठन को मजबूत करने के नाम पर जो किया जा रहा है उससे कई असंतुष्ट हैं।

    कांग्रेस की चार नंबर की राजनीति में कुछ नया होने वाला है। इस पर अब एक नंबर के एक कांग्रेस नेता की नजर है। वैसे एक नंबर विधानसभा से लगे चार नंबर के क्षेत्र में नेताजी ने तैयारी शुरू कर दी है और सदस्यता अभियान के बहाने घर-घर दस्तक दे रहे हैं।                       

    Share:

    न्यू मारुति बलेनो को टक्कर देने वाली 2022 टोयोटा ग्लैंजा कल होगी लॉन्च

    Mon Mar 14 , 2022
    मुंबई: टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motor) कल यानी 15 मार्च को अपनी नई कार लॉन्च करने जा रही है. इस कार का नाम 2022 टोयोटा ग्लैंजा (2022 Toyota Glanza) है. इस कार में कई नए डिजाइन और आकर्षक लुक नजर आने वाला है. टोयोटा की इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो 2022 (Maruti […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved