• img-fluid

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

  • December 13, 2021

    बीरबल की खिचड़ी हो गई भाजपा कार्यकारिणी
    बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते और अभी भी नहीं आए? यह हाल इंदौर की भाजपा के राजनीतिक अखाड़े के हैं, जहां टीम के उस्ताद बनाए तो डेढ़ साल गुजर गया, लेकिन चेले-चपाटे अभी तक उस्तादों का मुंह देख रहे हैं कि वे टीम में कब जाएंगे? इसके लिए चेले-चपाटे दिन-रात दंड पेल रहे हैं और बता रहे हैं कि अगर उन्हें उस्ताद ने टीम में ले लिया तो वे पूरी ताकत से काम में लग जाएंगे, लेकिन उस्ताद लोग हैं कि जरा भी घास नहीं डाल रहे हैं। जो स्थिति पिछले दिसंबर में थी वही अब भी है। बस कार्यकारिणी घोषित करने की तैयारी हर बार होती है। उस्तादों के उस्ताद (बड़े नेता) आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन होता कुछ नहीं। कई प_ों ने तो अब दंड पेलना भी बंद कर लिया है और घर पर आराम करने लगे हैं, लेकिन पिछले सप्ताह से फिर बीरबल की खिचड़ी पकना शुरू हुई है और उसकी खुशबू फैल रही है। उस्ताद कह रहे हैं कि अब इसको बांटने में देरी नहीं की जाएगी।
    चार नंबरी युवा ब्रिगेड जमाने लगी अपनी गोट
    चार नंबर विधानसभा की युवा ब्रिगेड कुछ मामलों में ज्यादा ही उग्र हो जाती है। आए दिन कहीं न कहीं क्षेत्र में विवाद या रसूख की बात आती है तो चार नंबर की युवा ब्रिगेड का नाम सामने आता है। इन सबको लेकर कुछ गिने-चुने नाम ही सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक बड़े नेता पुत्र का इनको वरदहस्त मिला हुआ है। इस बार तो हद ही हो गई। इसी खेमे से जुड़े एक युवा नेता ने अपने ऐसे समर्थक को युवा मोर्चा में सदस्य बनवा दिया, जो भाजपा नेता पर हमले का आरोपी रहा है।


    पटवारी का डोरे डालने वाला नाच
    जीतू पटवारी अपने आपको कांग्रेस का सर्वमान्य नेता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बावजूद इसके शहरी नेताओं ने उन्हें इंदौर के बाहर ही उनकी विधानसभा तक सीमित कर रखा है। एक भाजपा नेता के यहां हुई शादी में वे मंच पर नाचने पहुंच गए। पहली बार लोगों ने जीतू का नाच देखा। जीतू इसे परिवार का मामला बता रहे हैं, लेकिन जिस नेता के यहां विवाह समारोह था वो खुद राऊ विधानसभा से भाजपा के दावेदार थे, लेकिन समय ने उनका साथ नहीं दिया।
    लडऩा था निगम चुनाव, अध्यक्ष बना डाला?
    एक ओर तो भाजपा में किसी भी मोर्चे-प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनने के लिए मशक्कत चल रही है, लेकिन दूसरी ओर शैलजा मिश्रा अपने समर्थकों को यह कहते सुनी जा रही हैं कि मुझे तो निगम चुनाव लडऩा था, लेकिन पार्टी ने महिला मोर्चे का नगर अध्यक्ष बना डाला। दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम को लेकर उन्हें प्रभारी बनाया तो वे कार्यालय में अकेली ही नजर आईं, जबकि अभी तो महिला मोर्चा का गठन होना है। होना तो यह चाहिए था कि महिलाओं का झुंड उन्हें घेरे रखता। ऐसी स्थिति को देखकर तो नहीं लग रहा है कि अब बचे हुए पदों में किसी महिला नेत्री को रुचि है। हालांकि अध्यक्ष तो कई महिला नेत्रियां बनना चाह रही थीं, लेकिन उषा ठाकुर की नजदीकियां और ताई की सहमति उन्हें अध्यक्ष पद दिला ले गई। अब देखते हैं कि उन्हें निगम चुनाव का टिकट मिलता है या नहीं, क्योंकि पद्मा भोजे और ज्योति तोमर भी अध्यक्ष रहते चुनाव लड़ चुकी हैं।


    नूरी खान का मालवा में बढ़ेगा दखल
    उज्जैन की नूरी खान को आखिरकार पार्टी ने मनाकर इस्तीफा वापस करवा दिया। उन्हें उपाध्यक्ष तो बना दिया गया है, लेकिन जल्द ही उन्हें मालवा का प्रभार दिया जा सकता है। चुनावों को देखते हुए कांग्रेस मजबूत करने की दिशा में महिला कांग्रेस को सक्रिय करने के लिए नूरी खान को अगर प्रभारी बनाया तो उनका दखल इंदौर में भी होगा और ये अर्चना बर्दाश्त नहीं करेंगी, क्योंकि वे प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए इंदौर की राजनीति से दूर नहीं रहना चाहती हैं। ऐसे में दोनों नेत्रियों में टकराव तो होगा ही।

    कार्यालय में फूटे बयानबाजी के पटाखे
    पटाखे बेचने वाले एक भाजपा नेता फिर से एक्टिव होने की जुगाड़ में थे, लेकिन उनके फोड़े गए पटाखे की चिंगारी ही उनके लिए खतरनाक साबित हो गई। दीनदयाल भवन के अंदर की खबर बताती है कि उक्त नेताजी कार्यालय में बैठकर अनर्गल बयानबाजी के पटाखे फोडऩे लगे थे, जिसकी आवाज नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के कान तक पहुंच गई। उन्होंने नेताजी को तलब कर डाला। बस फिर क्या था, एक सप्ताह हो गया है नेताजी नहीं दिख रहे हैं। और तो और उनके पटाखे की चिंगारी दूसरे नेताजी के कुर्ते तक भी पहुंच गई।
    धरी रह गई सोनकर समर्थकों की तैयारी
    भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर के समर्थकों द्वारा पिछले गुरुवार को उनके जन्मदिन पर जोरदार हल्ला करने की तैयारी थी। जिस तरह से वे सांवेर की राजनीति से दूर होते जा रहे हैं, उसको फिर से जमाने के लिए सांवेर के लोग भी बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचने वाले थे, लेकिन एक दिन पहले सीडीएस बिपिन रावत के हादसे ने सबको हिला दिया और सोनकर ने अपना जन्मदिन निरस्त कर दिया। हालांकि इसके बावजूद दिनभर उनके घर समर्थकों का तांता लगा रहा। सबसे ज्यादा लोग सांवेर विधानसभा से ही आए थे और वे ये बताना नहीं भूले कि भाईसाब हम तो आपके साथ ही हैं, चाहे कुछ भी हो। वैसे तुलसी भिया भी सोनकर को बधाई देने उनके घर पहुंचे।
    पिछले दिनों कोतवाली थाने में तस्लीम चूड़ीवाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था, जिसकी जमानत हो गई है। जमानत का श्रेय लेने के लिए सोशल मीडिया पर होड़ मच गई। इनमें कांग्रेस के कुछ मुस्लिम नेता शामिल थे, जो अपने आपको कौम का सच्चा हितैषी बता रहे हैं। -संजीव मालवीय

    Share:

    विदेश मंत्री मोमिन ने कहा- रैपिड एक्शन बटालियन पर मानवाधिकार हनन के आरोप पर अमेरिकी प्रतिबंध दुर्भाग्यपूर्ण

    Mon Dec 13 , 2021
    ढाका। बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने अमेरिका की ओर से बांग्लादेश के पुलिस प्रमुख और रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) पर मानवाधिकार हनन के आरोप पर प्रतिबंध लगाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि यह तथ्यों पर आधारित फैसला नहीं है। अमेरिकी वित्त मंत्रालय के ऑफिस ऑफ फॉरेन असेट्स कंट्रोल (OFAC) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved