img-fluid

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

August 30, 2021

ऐसा क्या है कि बदलती नहीं कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी जिलों के अध्यक्षों से कह दिया है कि अब गुटबाजी भूलकर संगठन की मजबूती में जुट जाएं। इसके बाद कांग्रेस ऊपर से बदली हुई नजर आ रही है। गुटबाजी भूलकर कांग्रेस के नेता बता रहे हैं कि हम सब एक हैं। वैसे इंदौर कांग्रेस तीन हिस्सों में बंटी हुई है। एक तो सज्जन कांगे्रस, दूसरी जीतू कांग्रेस और तीसरी शुक्ला कांग्रेस। बचे हुए बाकलीवाल के साथ हैं। बड़ा आयोजन होता है तो ही ये लोग एक-दूसरे के कार्यक्रम में जाते हैं, वरना शहर में होते हुए भी ये नेता एक-दूसरे के कार्यक्रमों में जाने की जहमत नहीं उठाते। विनय बाकलीवाल इन तीनों की चक्की में पिसा जाते हैं। जो खेमा बुलाता है वहां चले जाते हैं। विनय की स्थिति अतिथि जैसी है। वे चाहकर भी कांग्रेस की गुटबाजी खत्म नहीं कर पा रहे हैं।
वनमंत्री शाह की फिर फिसली जुबान
वनमंत्री विजय शाह अपनी इस पारी में बड़े ही सोच-समझकर बोल रहे हैं और जहां भी जाते हैं ध्यान रखते हैं कि कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए। कई बार वे अपनी जुबान को लेकर मुंह की खा चुके हैं। एक बार फिर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे किसी स्कूल में हैं और वहां बच्चों की रजिस्टर में इंट्री की जा रही थी। इतने में एक छात्रा ने जब अपना परिचय दिया तो उनके मुंह से कुछ ऐसा निकल गया जो शाह के लिए मुसीबत ला सकता था, क्योंकि एक बार पहले भी वे सार्वजनिक रूप से ऐसे ही एक मामले में मुंह की खा चुके हैं।
प्रदेश अध्यक्ष का फीका स्वागत
नानूराम कुमावत को पार्टी ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया है। नानू की भी यही मंशा थी और चुपचाप उन्होंने पद स्वीकार कर लिया। नानू इंदौर आए तो पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने उनका स्वागत किया। तामझाम मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रकाश राठौर ने जमाया था, लेकिन चाहते हुए भी वे 50 से ज्यादा लोग इक_ा नहीं कर पाए। एक-एक कर लोगों को मुश्किल से जुटाया गया, क्योंकि नई कार्यकारिणी बनी नहीं और पुराने अब निष्क्रिय से रहने लगे हैं। हालांकि यहां पिछड़ा वर्ग को आगे लाने की बात तो खूब की, लेकिन ये नहीं बताया कि उन्होंने अब तक उन्होंने क्या किया?
सांसद की सडक़ का फिर शुभारंभ
किसी भी काम का श्रेय लेने की होड़ नेताओं में मची रहती है, चाहे वह विरोधी पार्टी के काम हों या फिर अपनी ही पार्टी के। ताजा मामला मानवता नगर का है, जहां पिछले दिनों आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ एक सडक़ के काम का शुभारंभ किया। प्रचार भी खूब किया गया, लेकिन भूल गए कि यहीं 7 महीने पहले सांसद शंकर लालवानी ने सडक़ का शुभारंभ करवाया था। इसका विरोध सांसद समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कर डाला। बाद में सफाई आने लगी कि सांसद ने तो सडक़ मंजूर करवाई थी, हमने तो काम का शुभारंभ किया। जब सांसद द्वारा काम के शुभारंभ के फोटो भी बताए गए तो वर्मा समर्थकों की सफाई सामने आई कि सडक़ का काम अब शुरू हुआ तो भैया उसे देखने गए थे।
इंदौर में अब पार्टी के तीन प्रवक्ता
भाजपा ने इस बार इंदौर से तीन बोलने वाले तैयार किए हैं, जिनमें प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा तो अपने पद पर कायम हैं ही, वहीं डॉ. दिव्या गुप्ता को प्रवक्ता और पूर्व पार्षद टीनू जैन को मीडिया सहप्रभारी बनाया है। मालिनी गौड़ के साथ महापौर पद की दावेदार रहीं दिव्या को अब जाकर पार्टी में कोई सक्रिय पद मिला है। हालांकि दिव्या भाजपा के उस वर्ग से आती हैं जो झंडे और नारेबाजी की राजनीति नहीं करते। दिव्या ने मीडिया से मिलने के बहाने भोज रख लिया, लेकिन उनके भोज में तवज्जो उमेश और टीनू को मिली।
औवेसी के आने के पहले ही विवाद
औवेसी की पार्टी इंदौर में खड़ा होने की कोशिश कर रही है और सूत्रों की मानें तो मुस्लिम इलाकों में पार्टी ने अच्छी पैठ बना ली है। नगर निगम चुनाव लडऩे की तैयारी भी है। इसमें कांग्रेस का ही नुकसान होगा, पर औवेसी की पार्टी के नेता पहले से ही विवादों में नजर आ रहे हैं। इस मामले में एक पैथालॉजी लैब में जांच के नाम पर औवेसी की पार्टी से जुड़े नेता पर कार्रवाई हुई है। हालांकि पार्टी के दूसरे नेता इससे इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं, पर पुलिस के पास ऐसी जानकारी है, जिसमें औवेसी की पार्टी के नाम का सहारा लिया गया।
सांवेर में तुलसी का नया खेमा तैयार
अपने सांवेर के पेलवान तुलसी सिलावट भाजपा के अखाड़े में ऐसे जम गए हैं जैसे कांग्रेस में जमे हुए थे। तुलसी के साथ अब वो लोग देखे जा रहे हैं जो कभी सांवेर के भाजपा नेताओं के साथ तुलसी के विरोध में खड़े रहते थे। ज्यादा तवज्जो तुलसी को ही मिल रही है और तुलसी जहां भी जाते हैं वहां भाजपा नेताओं का जमघट लग जाता है। खैर तुलसी मंत्री हैं और उनके आसपास भीड़ लगना जायज है, लेकिन ये भीड़ उनके एक नए खेमे के रूप में सामने आने लगी है, जिसको लेकर जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर और सावन सोनकर भी अंदर ही अंदर बेचैन हैं और अपने लोगों को टूटकर तुलसी के आंगन में जाते देख रहे हैं।
इंदौर में सेंट्रल कोतवाली थाने पर हुए वर्ग विशेष के हंगामे के बाद पुलिस ने तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से मास्टरमाइंड को पकड़ लिया है। अभी इसकी जद में कुछ और लोग आने वाले हैं और उनमें एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता भी हैं। उस दिन पुलिस को इनकी लोकेशन वहीं मिली थी। -संजीव मालवीय

Share:

100 देशों का संयुक्त बयान : अफगानिस्तान में निकासी अभियान रहेगा जारी, तालिबान पर है भरोसा

Mon Aug 30 , 2021
वाशिंगटन। अफगानिस्तान से अफगान नागरिकों व दूसरे देशों के नागरिकों की निकासी जारी रहेगी। अमेरिका सहित करीब 100 देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि तालिबान ने अफगानों और उनके नागरिकों को सुरक्षित देश से बाहर जाने देने का आश्वासन दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से ये बयान जारी किया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved