• img-fluid

    यह है हमारी स्मार्ट सिटी, खुदी सडक़ें, फैला कीचड़, आधे-अधूरे काम

  • July 16, 2024

    स्मार्ट सिटी के नाम पर मध्य क्षेत्र के हाल-बेहाल कर डाले
    इन्दौर।  मध्य क्षेत्र (Madhya Kshetra) के इलाकों की हालत बदतर होती जा रही है। कहीं जलजमाव है तो कहीं गड्ढे। नर्मदा लाइनों के लिए शुरू किए गए आधे-अधूरे काम अब बारिश (rain) में मुसीबत बन गए हैं। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद कई क्षेत्र कीचड़ से अटे पड़े हैं और काम भी आधा-अधूरा पटक दिया गया। छत्रीबाग (Chhatribagh), राजस्व ग्राम, पुलिस लाइन (Police Line), बंबई बाजार रोड (Bombay Bazaar Road), मच्छी बाजार रोड, कबूतर खाना (Kabutar Khana) से लेकर कई क्षेत्रों में आधे-अधूरे काम पड़े हुए हैं। पिछले 6 महीने से कहीं भी काम पूरा नहीं हो पाया है।

    पांच से ज्यादा एजेंसियों को स्मार्ट सिटी (Smart City) के अफसरों ने ड्रेनेज लाइन और नई लाइनों के साथ-साथ नर्मदा की लाइनें बिछाने का काम सौंपा था। उसके बाद से मध्य क्षेत्र के करीब 60 से ज्यादा क्षेत्रों में काम शुरू किए गए थे। कई जगह धीमी गति से चल रहे कामों पर लगातार लोगों की शिकायतों के बावजूद निगम और स्मार्ट सिटी (Smart City) के अफसरों ने ध्यान नहीं दिया और अब बारिश में खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इनमें कई क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहांं चार माह से लगातार काम चल रहे हैं। इनमें कबूूतर खाना, गौतमपुरा, मच्छी बाजार और पीठा क्षेत्र है, जहां हर 10-15 दिनों में नई जगह से सडक़ खोदना शुरू कर दी जाती है और लाइनें बिछाने का काम शुरू हो जाता है। स्मार्ट सिटी के अफसरों का कहना है कि निर्माण एजेंंसियों को काम तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन टारगेट तक काम पूरे नहींं हो पा रहे हैं। इसके चलते उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

    इन क्षेत्रों में ज्यादा फजीहत
    छत्रीपुरा पुलिस लाइन की हालत सबसे ज्यादा बदतर है। वहां पिछले कई दिनों से सडक़ें खोदने का सिलसिला जारी है और अब यह काम राजस्व ग्राम, छत्रीपुरा, नृसिंह बाजार आदि क्षेत्रों में भी शुरू हो गया है। छोटी ड्रेनेज लाइनों को बड़ी लाइनों से जोडऩे का काम चल रहा है, लेकिन बारिश में खोदी गई सडक़ों के आसपास सुरक्षा के कोई उपाय नहीं है और पूरे क्षेत्र में फैले कीचड़ के कारण रहवासी हैरान-परेशान हैं। इसके साथ ही मालगंज, मल्हारगंज से लेकर मच्छी बाजार, कागदीपुरा, जूनी इन्दौर, चंद्रभागा, कोयला बाखल और सदर बाजार स्थित पुराने एसपी आफिस के आसपास खुदी सडक़ों के कारण लोग परेशान हैं। कई जगह दो दिनों से हो रही बारिश के बाद स्थिति और खस्ताहाल हो गई है।



    न्याय नगर में अन्याय… पूरी खुदी सडक़ पानी में डूबी
    मालवीय पेेट्रोल पंप के समीप कृष्णबाग, न्यायनगर और कई अन्य क्षेत्रों की सडक़ों की हालत भी बदतर है। वहां ड्रेनेेज लाइनों के लिए बड़े पैमाने पर नगर निगम ने काम शुरू कराए थे। उसके बाद सडक़ों की सुध नहीं ली। उबड़-खाबड़ सडक़ें अब बारिश में पूरी तरह पानी मेंं डूबी हुई हैं और सडक़ों के आसपास से रहवासी निकलने को मजबूर हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद निगम के अमले ने कोई कार्रवाई नहीं की।


    खजराना चौराहा बना तालाब, पूरे क्षेत्र में जलजमाव
    कल हुई बारिश के बाद खजराना फ्लायओवर के नीचे और खजराना चौराहे पर जगह-जगह जलजमाव के कारण छोटे-छोटे तालाब बन गए थे। सुबह से वाहन चालकों से लेकर राहगीर भी परेशान होते रहे। वहां चल रहे फ्लायओवर के कारण पहले ही सडक़ों के कई हिस्से उबड़-खाबड़ हैं। ऐसे में कई जगह वहां जलजमाव के कारण लोगों की मुसीबत और बढ़ गई। शहर के अन्य इलाकों में भी ऐसी ही स्थिति है। रीगल, कलेक्टोरेट, गंगवाल से लेकर, गीता भवन चौराहा, प्राणी संग्रहालय के आसपास के इलाकों में जलजमाव के कारण लोग परेशान होते रहे।



    जलजमाव से निपटने की कोई तैयारी नहीं, महापौर टास्क फोर्स गायब
    हर बार बारिश के पहले नगर निगम के अफसर जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए तमाम तैयारियां करते रहे हैं, लेकिन इस बार कोई इंतजाम अब तक नहीं हुए हैं। निगम के कंट्रोल रूम पर तमाम तैयारियां चाकचौबंद करने के साथ-साथ झोनलों पर रात्रिकालीन ड्यूटी के लिए भी टीमें गठित की जाती थीं, ताकि कहीं देर रात बारिश के बाद विकट स्थिति बनने पर झोन की टीमें संभाल सकें। दूसरी ओर महापौर टास्क फोर्स में भी बड़े पैैमाने पर कर्मचारियों की तैनाती रहती है, लेकिन यह टास्क फोर्स कहां गायब है, अफसरों को भी नहीं पता।

    Share:

    इसी हफ्ते से कान्ह और सरस्वती नदी किनारे बने पक्के निर्माण भी तोड़े जाएंगे

    Tue Jul 16 , 2024
    30 मीटर के दायरे में नहीं होने देंगे निर्माण इंदौर। कान्ह और सरस्वती नदी के दोनों और 30 मीटर के दायरे में बने पक्के मकानों को तोडऩे के निर्देश कलेक्टर ने दे दिए हैं। एनजीटी के निर्देशानुसार नदी के मुहानों को साफ करने के लिए पूर्व में ही रहवासियों को नोटिस जारी कर दिए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved