• img-fluid

    ये तो रेल नीर नहीं है, इसे जब्त करो

  • August 01, 2023

    • सीनियर डीसीएम की टीम को पवन एक्सप्रेस की पेंट्रीकार बोगी में मिली अमानक पानी की बोतलें

    जबलपुर। ट्रेनों के पेन्ट्रीकार बोगी के माध्यम से सप्लाई किये जाने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थ की गुणवत्ता एवं पेंट्रीकार की साफ सफाई को चेक करने मंडल के सीनियर अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान पवन एक्सप्रेस ट्रेन की पेंट्रीकार बोगी की चेकिंग के दौरान टीम को अमानक पानी की बोतलें व कोल्ड ड्रिंक्स मिली जिसे जुर्माना लगाते हुए जब्त कर लिया गया।


    जानकारी के अनुसार एलटीटी से चलकर मुजफ्फरपुर जा रही ट्रेन नम्बर 11062 पवन एक्सप्रेस जैसे ही मुख्य रेलवे डीसीएम ट्रेन के स्टेशन विश्वरंजन अपने दलबल पहुंचते ही सीनियर कोल्डड्रिंक्स मिल गई जिसे के साथ मुख्य रेलवे स्टेशन डीसीएम ने दी दबिश और जब्त किया। स्टेशन पहुंची की सीनियर डीसीएम विश्वरंजन, स्टेशन मैनेजर कामर्शियल संजय जैसवाल व डिप्टीएसएस कामर्शियल चड्ढा सहित अन्य स्टॉफ ने पेंट्रीकार बोगी में बारीकी से निरीक्षण किया। इसी बीच टीम सीनियर डीसीएम को भारी मात्रा में रखी हुई अमानक पानी की बोतलें व कर लिया गया। बताया जाता है कि पेंट्रीकार बोगी में यात्रियों को रेल नीर के स्थान पर दीगर कंपनी की पानी की बोतलें व कोल्डड्रिंक्स बेची जा रही थी जो कि गैर कानूनी है।

    Share:

    अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन का धरना आन्दोलन को मिला भारी समर्थन

    Tue Aug 1 , 2023
    जब तक मांगें पूरी नही हो जाती तब तक लड़ते रहेगें हक की लड़ाई-छुट्टन चावरिया सीहोर। विगत् ल बे समय से अखिल भारतीय सफाई मजदूर कां.ट्रेड यूनियन (रजि.-7262) के द्वारा सफाई कर्मचारियों की अनेक समस्याओं के निराकरण हेतु पुरे प्रदेश भर में शासन/प्रशासन से 18 सूत्रीय मांग की जा रही है। यूनियन के जिलाध्यक्ष छुट्टन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved