img-fluid

संन्यास से पहले एमएस धोनी की ये है आखिरी इच्छा, बचपन के दिनों को फिर चाहते हैं जीना

  • February 20, 2025

    नई दिल्ली । महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल से फिलहाल संन्यास(retirement) नहीं ले रहे और उनका कहना है कि वह बच्चे की तरह क्रिकेट खेलने का लुत्फ (enjoyment of playing cricket)उठाना चाहते हैं। भारत के पूर्व कप्तान ने छह साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। भारत को वनडे विश्व कप (2011) , टी20 विश्व कप (2007) और चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) खिताब दिलाने वाले 43 वर्ष के पूर्व कप्तान ने आखिरी बार जून 2019 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

    आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और पांच साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने के कारण अब वह ‘अनकैप्ड’ (जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता हो) खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे।


    धोनी ने सिंगल डॉट आईडी द्वारा तैयार अपने ऐप के लांच के मौके पर कहा, ”मैं 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले चुका हूं। इस बीच मैं जितने भी साल खेलने के बचे हैं, उसमें एक बच्चे की तरह अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं।”

    उन्होंने कहा, ”मैं उसी तरह से इसका मजा लेना चाहता हूं जैसे अपने स्कूली दिनों में लेता था। जब मैं एक कॉलोनी में रहता था और दोपहर चार बजे खेलने का समय होता था। हम उस समय क्रिकेट ही खेला करते थे। मौसम खराब होने पर फुटबॉल खेलते थे। मैं उसी मासूमियत के साथ खेलना चाहता हूं लेकिन यह उतना आसान नहीं है।”

    धोनी ने कहा कि भारत के लिए खेलते समय उनका फोकस हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता था और बाकी सब बाद में आता था। उन्होंने कहा, ”एक क्रिकेटर के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैं हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। मैं पहले भी कह चुका हूं कि हर किसी को देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता।”

    उन्होंने युवा खिलाड़ियों को अपने लिये सही तलाशकर प्राथमिकतायें निर्धारित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ”आपको यह पता करना होगा कि आपके लिये क्या सही है। जब मैं खेलता था तो मेरे लिये क्रिकेट ही सब कुछ था, बाकी कुछ मायने नहीं रखता था। मेरे सोने उठने का समय सब कुछ क्रिकेट से तय होता था। दोस्ती, मौज मस्ती सब बाद में आती है। हर किसी को अपने लिये सर्वश्रेष्ठ क्या है, यह पता होना चाहिये।’’

    Share:

    सेना प्रमुख ने बताया अनूठा अनुभव, बोले- मेरे सूबेदार मेजर मौलवी थे, लेकिन करते थे दुर्गा पूजा

    Thu Feb 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Indian Army Chief General Upendra Dwivedi) ने हाल ही में अपनी बहुधार्मिक परवरिश और गौरवशाली सैन्य करियर (Military career) को लेकर खुलकर चर्चा की। उन्होंने अपने धार्मिक विश्वास, सेना में समावेशी माहौल और अपने जीवन के प्रेरणास्रोतों पर भी बात की। जनरल द्विवेदी ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved