• img-fluid

    बजट वाले दिन पिछले 10 सालों में ऐसी रही शेयर बाजार की चाल, कल किस करवट बैठेगा मार्केट?

  • July 22, 2024

    नई दिल्ली. देश का आम बजट (Budget 2024) आने वाला है और वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कल 23 जुलाई 2024 को संसद (Parliament) में इसे पेश करेंगी. बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार (stock market) में हमेशा की तरह खासी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. ऐसे में बजट वाले दिन Stock Market कैसा कैसा परफॉर्मेंस करेगा, ये कहना अभी जल्दबाजी होगी. लेकिन बजट वाले दिन शेयर मार्केट के इतिहास पर नजर करें, तो बीते 10 साल में ये 6 बार चढ़ा है, जबकि चार बार धराशायी हुआ है.


    मोदी 3.0 का पहला बजट
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट कल संसद के पटल पर रखा जाएगा. निर्मला सीतारमण का ये लगातार सातवां बजट होगा और इसे पेश करने के साथ ही वित्त मंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लगातार छह बार बजट पेश किया था. पिछले एक दशक में Budget Day पर शेयर मार्केट की चाल बदली बदली रही है. छह बार सेंसेक्स ने जोरदार छलांग लगाई है, तो वहीं चार बार ये भरभराकर टूटा है. इस बीच बता दें कि साल 2021 में शेयर बाजार सबसे ज्यादा 2021 में 5 फीसदी चढ़ा था, जबकि इससे पहले 2020 में ये 2.43 फीसदी गिरा था, जो इसकी बजट वाले दिन सबसे बड़ी गिरावट थी.

    बजट 2023 में ऐसा रहा था हाल
    बीते साल 2023 में Budget को लेकर शेयर बाजार के उत्साह पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) का असर दिखा था. भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप को लेकर जारी की गई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर बजट वाले दिन शेयर बाजार पर दिखा था. हालांकि, 1 फरवरी 2023 को BSE Sensex 1223 अंक की उछाल के साथ 60,773 के स्तर तक पहुंचा था, लेकिन अंत में ये शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए 158 अंक की बढ़त के साथ 59,708 पर बंद हुआ था. जबकि NSE Nifty 46 अंक फिसलकर 17,616.30 पर क्लोज हुआ था.

    2021-22 में दिखी थी जोरदार तेजी
    इससे पहले साल 2022 में शेयर बाजार ने बजट वाले दिन जोरदार उड़ान भरी थी और BSE Sensex कारोबार के दौरान 1000 अंक से ज्यादा उछल गया था, हालांकि मार्केट क्लोज होने पर ये 848 अंक चढ़कर 58,862 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं NSE Nifty 237 अंक की तेजी लेकर 17,577 के स्तर पर क्लोज हुआ था. बात 2021 की करें, तो ये साल बजट-डे पर शेयर बाजार के लिए बेहतरीन साबित हुआ था. सेंसेक्स 2300 अंक या 5 फीसदी की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 48,600 पर, जबकि निफ्टी 647 अंक उछलकर 14,281 पर बंद हुआ था.

    2015-2020 तक बजट के दिन ऐसी रही चाल

    साल                   सेंसेक्स             निफ्टी
    2020               988 अंक टूटा    300 अंक फिसला
    2019                212 अंक चढ़ा    62.7 अंक उछला
    2018                839 अंक टूटा    256 अंक फिसला
    2017                486 अंक चढ़ा    155 अंक उछला
    2016                152 अंक टूटा     42.7 अंक फिसला

    वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा साल 2015 में देश का आम बजट पेश किया गया था और बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स Budget वाले दिन 0.48% बढ़कर 29,361 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी तेजी के साथ क्लोज हुआ था. इससे पहले साल 2014 में बजट पेश होने पर शेयर बाजार में कारोबार के दौरान BSE Sensex 800 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था. ताजा हालात की बात करें तो 23 जुलाई 2024 को पेश होने वाले बजट से पहले शेयर बाजार में खासी-उथल पुथल देखने को मिल रही है. शुक्रवार को सेंसेक्स जोरदार 738.81 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं 269 अंक फिसलकर क्लोज हुआ.

    Share:

    WTC 2025: वेस्टइंडीज को रौंदकर इंग्लैंड ने लगाई लंबी छलांग, भारत के साथ टॉप-2 में ये टीम

    Mon Jul 22 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। बेन स्टोक्स (ben stokes)की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम(England Cricket Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies)को तीन मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series)के दूसरे मुकाबले में 241 रनों से धूल चटाई। इस जीत के साथ मेजबानों ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, साथ ही इंग्लिश टीम ने डब्ल्यूटीसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved