नई दिल्ली। इंसानियत का मतलब सिर्फ इंसानों की मदद करना (help out) नहीं, बल्कि सभी जीवों के प्रति उदार भाव होना चाहिए. कभी कभी जानवर ऐसी जगह फंस जाते हैं, जहां से बाहर निकलना उनके लिए मुश्किल हो जाता है. ऐसे में उन्हें किसी की मदद की जरूरत होती है। हाल के दिनों में भी कुछ ऐसा ही सामने आया है. जहां एक हाथी में दलदल में फंस (elephant trapped in swamp) गया, लेकिन फॉरेस्टरों (Rescue operation Viral video) की एक टीम उसकी मदद के लिए पहुंची. भारी-भरकम हाथी को दलदल से निकालना उनके लिए एक चुनौती थी, जिसे उन्होंने हाथी के सहयोग से पूरा कर उसको सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दलदल में फंस जाता है, लेकिन अपने अथक प्रयास के बावजूद वह उसमें से निकल नहीं पाया. इसके बाद वीडियो में वन विभाग की एक टीम को हाथी का रेस्क्यू करते भी देखा जा सकता है. बचावदल के प्रयास उसकी हिम्मत को बांधे रखते हैं, जिसके चलते ही वह भी दलदल से निकलने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देता है. अंत में, हाथी और बचावदल की मेहनत रंग लाती है, और गजराज सुरक्षित दलदल से बाहर आ जाता है.
एक मिनट आठ सेकेंड के इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 16 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही वीडियो को देख हैरान हो रहे यूजर्स अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
एक यूजर्स ने लिखा कि इस टीम को सलाम है! एक दूसरे यूजर ने लिखा अगर कोई इंसान उस जानवर को बचा ले, तो क्या ही कहने.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ वाकई जंगल के इन जाबाजों ने कमाल कर दिया.’ वैसे आप फॉरेस्टरों के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved