img-fluid

Bigg Boss के घर में Shamita Shetty ने कुछ इस तरह किया अपने प्‍यार का इजहार, देखें वीडियो

August 30, 2021

मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के घर में इन दिनों प्यार का दौर चल रहा है. हर जोड़ी रोमांस करते नजर आ रही है. अब घर में चार जोड़िया और दिव्या अग्रवाल बचे हैं. दिव्या के पास फिलहाल कोई पार्टनर नहीं है. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में छाई जोड़ी शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) की है. दोनों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब दोनों काफी करीब आ चुके हैं. राकेश बापट (Raqesh Bapat) की तरह ही शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) भी अब खुलकर दोनों के रिश्ते पर बात कर रही हैं.

 

बीते दिन ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के एक प्रोमों सामने आया जिसमें शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) को रोमांटिक होते देखा जा सकता है. वीडियो में शमिता, राकेश (Raqesh Bapat) को किस करते हुए आई लव हिम कह रही हैं. वहीं राकेश उन्हें फुट मसाज करने के साथ ही पैंपर कर रहे हैं. दोनों ने साथ में डांस भी किया. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. लगातार दोनों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) पूरे वीडियो में मुस्कुराते और ब्लश करते नजर आ रही हैं. वहीं राकेश (Raqesh Bapat) उनको इंप्रेस करने में लगे हैं. शमिता राकेश को कहती है कि वो इंप्रेस हो गई है और आखिर में थैंक्यू भी कहती हैं. वहीं नेहा भसीन और द्विया अग्रवाल भी दोनों की केमिस्ट्री को देखते रह जाते हैं. बदता दें, बीते दिन करण जोहर ने भी दोनों की जोड़ी और इनके प्यार को देखकर सवाल पूछे थे, जिसके बाद शमिता शेट्टी शर्म से लाल हो गई थीं.
करण जोहर ने राकेश बापट से पूछा था कि क्या राकेश को शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) हॉट लगती हैं, जिसके जवाब में राकेश (Raqesh Bapat) ने कहा था कि हां वो उन्हें हॉट लगती हैं. शमिता शेट्टी इस बात को सुनते ही शर्मा गई थीं. अब वैसे सामने आए इस वीडियो से तो यही लग रहा है कि शमिता, राकेश के प्यार में पड़ गई हैं और अपने प्यार का ऐलान कर रही हैं. वहीं राकेश भी शमिता को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

Share:

प्रदेश के बस संचालकों ने सरकार से की 280 करोड़ का टैक्स माफ करने की मांग, नहीं तो करेंगे हड़ताल

Mon Aug 30 , 2021
जबलपुर हाईकोर्ट में टैक्स माफी के लिए याचिका भी दायर की, तर्क दिया कि पहले लॉकडाउन में सरकार ने टैक्स माफ किया तो दूसरे लॉकडाउन का क्यों नहीं माफ किया जाए इंदौर। प्रदेश (State) के बस संचालकों (Bus Operators) द्वारा सरकार से चार माह का टैक्स माफ (Tax Waiver) करने की मांग सरकार के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved