पॉपुलर डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म (Popular digital payment platform) पेटीएम Paytm का इस्तेमाल आज कई यूजर्स करते हैं। खासतौर से कोरोना के बाद यूजर्स ने इस ऐप का इस्तेमाल लगातार और धड़ल्ले से किया है। इसमें कई फीचर्स हैं जिसमें बिल पेमेंट्स, प्रीपेड रिचार्ज, सिलेंडर बुक करना, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, इन्वेस्टमेंट करना आदि जैसे काम किए जा सकते हैं। यहां पर कई फीचर्स मौजूद हैं। इसमें से एक फीचर Paytm Automatic है। यह फीचर आपके बिजली, पानी, किराया, पोस्टपेड और इसी तरह के दूसरे बिल ऑटोमैटिकली पे कर देता है। हालांकि कई यूजर्स इस फीचर को सेटअप करने के बाद भूल जाते हैं और पैसे लगातार वॉलेट से कटते रहते हैं। आज हम आपको पेटीएम ऑटो पेमेंट का फीचर बंद करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
इस तरह काम करता है Paytm Automatic
पेटीएम ऑटोमैटिक बिल जनरेट होने पर आपके बिल की डिटेल्स चेक करता है और तारीख से 3 दिन पहले या बिल जनरेट होने के दिन बिल का भुगतान करता है। इसका नोटिफिकेशन आपको SMS और ईमेल के जरिए दे दिया जाता है। इसके लिए पेटीएम कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूलता। ध्यान देने वाली बात है कि बिल का भुगतान आपके पेटीएम वॉलेट में मौजूद पैसों से ही होता है।
वॉलेट खाली होने पर ऐसे होता है पेमेंट
भुगतान के समय अगर आपके वॉलेट में पर्याप्त धनराशि नहीं होगी तो आपके लिंक किए गए केड्रिट कार्ड/डेबिट कार्ड से पैसे अपने आप डेबिट हो जाएंगे। अगर आपने अपने कार्ड के डिटेल्स को लिंक नहीं किया है, तो बिल भुगतान फेल हो जाएगा। पेटीएम आपको इसके बारे में 2 दिन पहले सूचित कर देता है।
भुगतान हुए बिल को कैसे देखें?
ऑटोमैटिकली पे किए गए बिल को आप अपने पेटीएम ऐप पर ही देख सकते हैं। इसके लिए आपको profile फिर my orders and Profile फिर Paytm Automatic पर जाना होगा और बिल की डिटेल्स पर क्लिक करना होगा।
कैसे बंद करें Paytm ऑटोमैटिक पेमेंट
सबसे पहले आपको बता दें कि आपको पेटीएम ऐप खोलनी होगी।
फिर बाईं तरफ मेन्यू दिया गया होगा जिसपर आपको टैप करना होगा।
अब My profile में दिए गए Paytm Automatic ऑप्शन पर आपको जाना होगा।
इसके बाद यहां से आप Paytm automatic को डिसेबल कर पाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved