सना खान (Sana khan) इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ मौलाना अनस सैयद संग शादी करने को लेकर चर्चा में हैं। सना अक्सर अनस संग फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। शादी के बाद अनस और सना की जोड़ी को कई लोगों ने बेमेल बताया। जिस अनस सैयद ने अपनी चुप्पी तोड़ते जबाव दिया।
अनस सैयद ने बताया कि लोग इस बारे में सोचने के लिए स्वतंत्र है कि हमारी जोड़ी बेमेल हैं। उन्होंने कि मैंने भगवान से प्रार्थना की थी कि मैं सना से शादी करना चाहता हूं और उन्होंने मेरी प्रार्थना सुन ली। मुझे लगता है कि अगर मैं किसी और से शादी करता तो इतना खुश नहीं रहता।
View this post on Instagram
अनस ने बताया कि सना (Sana khan)मिलनसार और साफ दिल की हैं। मैं हमेशा से ऐसी लड़की से शादी करना चाहता था जो मुझे पूरा करे। लोग अभी भी सोचते हैं कि मैंने एक मैंने एक एक्ट्रेस से शादी कैसे कर ली लेकिन ये छोटी सोच के लोग हैं। यह मेरी लाइफ है और किसी को भी इस पर कमेंट नहीं करना चाहिए। लोग यह सोचने के लिए स्वतंत्र हैं कि हमारी जोड़ी बेमेल हैं, लेकिन सिर्फ हम ही जानते हैं कि हम एक-दूसरे के लिए कितने अनुकूल हैं।
वहीं अनस सैयद ने कहते हैं कि उन्होंने सना (Sana khan)पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का दबाव कभी नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी उन पर इसके लिए दबाव नहीं डाला। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 6 महीने पहले ही इस बात का ऐलान किया था कि वह हिजाब पहनने वाली हैं। तब लोगों ने सोचा था कि शायद यह कोरोना और लॉकडाउन के चलते है, क्योंकि उनके पास काम नहीं है, लेकिन हमेशा खुद को उस चीज से जोड़ना चाहती थीं, जो वह कर रही हैं। मैं उन्हें कुछ समय देना चाहता था, लेकिन उनका इरादा पक्का था। यहां तक कि मैं खुद हैरान हुआ, जब उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved