• img-fluid

    WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करने का ये है आसान तरीका, जानें पूरा प्रोसेस

  • July 02, 2021

    नई दिल्ली: मौजूदा समय में कम्युनिकेशन के लिहाज से WhatsApp काफी पॉपुलर है. चैटिंग हो, वीडियो कॉलिंग हो या वॉयस कॉलिंग इसका जमकर इस्तेमाल हो रहा है. कई बार लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि किसी जरुरी काम के दौरान WhatsApp पर रिकॉर्डिंग संभव नहीं है क्योंकि हर वक्त किसी के पास कॉपी-पेन होना संभव नहीं है.

    ऐसे में रिकॉर्डिंग काफी अहम हो जाती है. लेकिन अब परेशानी की कोई बात नहीं. बेहद आसान तरीके से WhatsApp पर भी आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. हालांकि WhatsApp ने ऐसा कोई रिकार्डिंग फीचर यानी बटन नहीं दिया है लेकिन एक ट्रिक के जरिए आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके अपनी WhatsApp कॉल्स की रिकार्डिंग (How to record WhatsApp Calls) कर सकते हैं.

    Android पर ऐसे रिकॉर्ड
    इस ट्रिक के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Cube Call Recorder डाउनलोड कर लें. फिर क्यूब कॉल रिकॉर्डर ओपन करके सेटअप करें और फिर WhatsApp पर जाएं. अब जिससे भी आप बात करना चाहते हैं उनको WhatsApp Call करें. वहीं अगर कॉल के दौरान क्यूब कॉल का विजेट या आइकॉन दिख रहा है तो मतलब यह काम कर रहा है. हालांकि थर्ड पार्टी ऐप पर भरोसा आप अपने रिस्क पर ही करें.

    Share:

    Food Allergy: दूध, अंडा जैसे इन 5 हेल्दी फूड्स से हो सकती है गंभीर एलर्जी, देखें लिस्ट

    Fri Jul 2 , 2021
    डेस्क। स्वास्थ्य के लिए कई फूड्स को हेल्दी बताया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इन शरीर के लिए हेल्दी फूड्स के कारण आपको गंभीर एलर्जी की समस्या भी हो सकती है. यह एलर्जी आपकी त्वचा, श्वसन तंत्र, जठरांत्र और हृदय प्रणाली को प्रभावित कर सकती है और आपको गंभीर परेशानी का सामना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved