img-fluid

ये है ऐमज़ान के हिडन ऑफर…ढूँढने पर भी नहीं मिलेंगे!!

September 24, 2022

ऐमज़ान सिर्फ़ समान ख़रीदने के लिए ही नहीं कई वर्षों से हमारे बिल्ज़ भरने के लिए भी कई ऑफ़र लाता आ रहा है। अगर आप पहली बार अपना फ़ोन रीचार्ज, बिजली का बिल, रसोई गैस, टीवी सेट अप बॉक्स का रीचार्ज करते है तो 50 रुपए का कैश बैक मिलता है। आप इन्ही सब बिल्ज़ का भुगतान आम या तो अगले महीने कर सकते है या उसे इएमआई के रूप में भी भर सकते है। कई बैंक अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर बड़ी बचत के साथ ही अनोखे ऑफ़र देता है। इन बैंक्स में बैंक ओफ़ बड़ोदा, HSBC, ऐक्सिस बैंक और वीज़ा डेबिट कार्ड शामिल है।इन सब के अलावा स्क्रैच कार्ड भी मिलता है जिसमें कई आकर्षक डिस्काउंट और ऑफ़र होते है। आज ही अपने बिल्ज़, फ़ोन और टीवी रीचार्ज  ऐमज़ान की https://amzn.to/3faI6Lf इस लिंक पर जा कर करे और रहिए फ़ायदे में।

साथ ही आप ऐमज़ान का प्राइम मेम्बर बनते है तो आपके लिए ऐमज़ान लाता है स्पेशल ऑफ़र के साथ कम समय में और फ़्री डिलिवरी मेम्बर्शिप आप सिर्फ़ 179 रुपए प्रति महीने या 3 महीने की 500 रुपए से भी कम। आप साथ ही ऐमज़ान प्राइम विडियोस का भी आनंद ले सकते है। आप चाहे तो 30 दिन का मुफ़्त (Free Trial) में उपयोग कर सकते है। प्राइम मेम्बर बनने के लिए क्लिक करें  https://amzn.to/3Scmjl4

ऐमज़ान के पास है अपना क्रेडिट कार्ड। अगर आप प्राइम मेम्बर है तो किसी भी चीज़ की ख़रीदारी पर आपको ऐमज़ान देगा आपको 5 प्रतिशत की छूत पर शर्तें आप ऐमज़ान क्रेडिट कार्ड से भुगतान करें। यही नहीं फ़्लाइट की टिकट बुक करने पर 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। कार्ड को अप्लाई करने के लिए क्लिक करें https://amzn.to/3S9cvrP

Share:

रोहित शर्मा बने टी20 में सबसे ज्यादा 6 लगाने वाले बल्लेबाज, इन दो खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

Sat Sep 24 , 2022
नागपुर: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शुक्रवार को नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी, बल्कि भारतीय कप्तान ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक छक्के मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया. आठ ओवर में 91 रन के लक्ष्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved