img-fluid

‘यह आपके लिए औपचारिक नोटिस है…’ 2 महीने में दूसरी बार सस्पेंड हुए बजरंग पूनिया

June 23, 2024

नई दिल्ली: नेशनल डोपिंग निरोधक एजेंसी ने रविवार को बजरंग पूनिया को दूसरी बार निलंबित कर दिया. इससे तीन सप्ताह पहले एडीडीपी ने इस आधार पर उनका निलंबन रद्द किया था कि नाडा ने पहलवान को आरोपों के संदर्भ में नोटिस जारी नहीं किया था. नाडा ने 23 अप्रैल को टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पूनिया को निलंबित कर दिया था. चूंकि उन्होंने 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए मूत्र के नमूने नहीं दिए थे. खेल की विश्व नियामक ईकाई यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने भी उन्हें निलंबित किया था.


बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने इस अस्थायी निलंबन के खिलाफ अपील दायर की थी. नाडा की डोपिंग निरोधक अनुशासन पैनल (ADDP) ने नाडा के आरोपों के संदर्भ में नोटिस जारी करने तक इसे रद्द कर दिया था. नाडा ने रविवार को पूनिया को नोटिस जारी किया. नाडा (NADA) ने पूनिया को भेजे नोटिस में कहा ,‘यह आपके लिए औपचारिक नोटिस है कि आपको राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक नियमों की धारा 2 . 3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. अब आप अस्थायी रूप से निलंबित हैं.’

Share:

चंडीगढ़ में सिर्फ दो अभ्यर्थियों के लिए बना था सेंटर, दोनों ही नहीं पहुंचे; NEET-UG के री-एग्जाम में नदारद रहे कई छात्र

Sun Jun 23 , 2024
नई दिल्ली: NEET-UG की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद नीट रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए आज यानी 23 जून को रीएग्जाम आयोजित किया गया है. एग्जाम शुरू हो गया है और दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे की बीच परीक्षा होगी. सेंटर्स पर परीक्षा शुरू हो गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved