नई दिल्ली: नेशनल डोपिंग निरोधक एजेंसी ने रविवार को बजरंग पूनिया को दूसरी बार निलंबित कर दिया. इससे तीन सप्ताह पहले एडीडीपी ने इस आधार पर उनका निलंबन रद्द किया था कि नाडा ने पहलवान को आरोपों के संदर्भ में नोटिस जारी नहीं किया था. नाडा ने 23 अप्रैल को टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पूनिया को निलंबित कर दिया था. चूंकि उन्होंने 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए मूत्र के नमूने नहीं दिए थे. खेल की विश्व नियामक ईकाई यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने भी उन्हें निलंबित किया था.
बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने इस अस्थायी निलंबन के खिलाफ अपील दायर की थी. नाडा की डोपिंग निरोधक अनुशासन पैनल (ADDP) ने नाडा के आरोपों के संदर्भ में नोटिस जारी करने तक इसे रद्द कर दिया था. नाडा ने रविवार को पूनिया को नोटिस जारी किया. नाडा (NADA) ने पूनिया को भेजे नोटिस में कहा ,‘यह आपके लिए औपचारिक नोटिस है कि आपको राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक नियमों की धारा 2 . 3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. अब आप अस्थायी रूप से निलंबित हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved