कोलकाता। भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। कई राज्य कोरोना के खिलाफ सुरक्षा के लिए तालाबंदी कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने कहा कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान 20 सितंबर तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 7, 11 और 12 सितंबर को राज्य में पूर्ण तालाबंदी होगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट की बैठक के बाद ये घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार चाहती है कि सामाजिक सुरक्षा नियमों के साथ राज्य में मेट्रो रेल सेवा जल्द शुरू हो। इसके अलावा, हम 6 हॉटस्पॉट राज्यों से उड़ान सेवा पर प्रतिबंध को हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सप्ताह में तीन बार उड़ान सेवा शुरू की जा सकती है।
ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को कोविद -19 महामारी से निपटने के लिए राज्यों को पीएम केयर फंड से पैसा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम 6 सबसे अधिक प्रभावित राज्यों से विमान संचालन पर प्रतिबंध को हटाना चाहते हैं, और सप्ताह में 3 बार उड़ान सेवाओं को बहाल करना चाहते हैं। आपको बता दें कि बंगाल के लिए 6 शहरों से घरेलू एयरलाइन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे महानगर शामिल हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2964 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 144801 मामले सामने आए हैं, जबकि 114543 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 2909 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 27349 सक्रिय मामले हैं। पश्चिम बंगाल में वसूली दर बढ़कर 79.10 प्रतिशत हो गई है।
देश में कोरोना से अब तक 59 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 32.3 लाख लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। भारत में 7 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं और 24.67 लाख कोरोना रोगियों को ठीक किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved