img-fluid

इंग्लैंड की टीम का मालिक बनेगा यह भारतीय दिग्गज, 38 हजार करोड़ लगाई गई कीमत

November 13, 2022

नई दिल्ली: भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बड़ी डील करने वाले हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) चेयरमैन और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मालिक अब स्पोर्ट्स सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ा रहे हैं और जल्द फुटबॉल क्लब लिवरपूल (Liverpool) उनके पोर्टफोलियो में जुड़ सकता है.

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल क्लब लिवरपूल (Football Club Liverpool) का सौदा जल्द पूरा हो सकता है. यानी इसकी कमान नए मालिक के हाथ में आ सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो लिवरपूल क्लब के बारे में मुकेश अंबानी जांच-पड़ताल कर चुके हैं और ऐसी खबरें हैं कि वे इसे खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. गौरतलब है कि करीब एक दशक पहले भी उन्होंने इसे पार्टनरशिप में खरीदने की इच्छा जाहिर की थी.


फुटबॉल क्लब Liverpool का वर्तमान मालिक फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप (FSG) इसे बेचना चाहता है और ग्रुप की ओर से इस क्लब की लिए 4 अरब पाउंड (करीब 381 अरब रुपये) की कीमत तय की गई है. हालांकि, इसे खरीदने की रेस में अंबानी का मुकाबला मिडिल ईस्ट और यूएसए से होगा. अगर मुकेश अंबानी इस डील को पूरा करते हैं, तो ये बड़ा उपलब्धि होगी और इंग्लैंड में भारत का डंका बजेगा.

Mukesh Ambani को बड़ा खेल प्रेमी कहा जाता है और वे स्पोर्ट्स सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाने के भी प्रयास में हैं. पहले से ही आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम रिलायंस ग्रुप की है. इसके अलावा उन्होंने इंडियन सुपर लीग के साथ भारत में फुटबॉल का प्रसार करने में भी मदद की है. भारत में भले ही खेलों में क्रिकेट सबसे ऊपर हो, लेकिन अगर लिवरपूल जैसे बड़े क्लब का मालिकाना हक भारतीय के हाथ में आता है तो फुटबॉल का भारत में प्रसार और तेजी से होगा.

मुकेश अंबानी की लिवरपूल को खरीदने की दिलचस्पी खासी चर्चा में है. यहां बता दें कि रिलायंस चेयरमैन (Reliance Chairman) मुकेश अंबानी टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में आठवें पायदान पर मौजूद हैं. इस लिस्ट में दो भारतीय उद्योगपतियों का नाम शामिल है, जिनमें दूसरे अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी हैं. Forbes के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) करीब 95 अरब डॉलर (94.7 billion Dollar) है.

Share:

15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर मप्र आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू

Sun Nov 13 , 2022
शहडोल। मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव (assembly elections) में एक साल का समय बचा है। इससे पहले बीजेपी ने आदिवासी वोटरों (tribal voters) पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की तैयारी तैयारी कर ली है। बीजेपी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस (tribal pride day) पर शहडोल में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है। प्रदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved