• img-fluid

    इंग्लैंड दौरे से पहले चोटिल हुआ ये भारतीय गेंदबाज, हाथ की दो अंगुलियों में आए टांके

    June 25, 2021

    नई दिल्ली: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल (Ishant Sharma Injury) हो गए. दरअसल मैच के दौरान इंशात ने सीधे हाथ की दो अंगुलियों में चोट लग गई थी. उनकी सर्जरी कर दी गई है जिस वजह से उनके टांके आए हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सीनियर पदाधिकारी ने कहा, ‘इशांत के सीधे हाथ की मध्य और चौथी अंगुली में कई टांके लगे हैं. हालांकि, इशांत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. अगले दिन 10 दिन में टांके खुल जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिलहाल छह हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे’.

    टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले उनके फिट होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है लेकिन बॉलिंग हैंड में इंजरी के बाद इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा, अब वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे.

    4 अगस्त से शुरू होगा घमासान
    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अब भारतीय टीम को अगस्त-सितंबर में सीनियर टीम को पांच टेस्ट खेलने हैं.पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा. तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 सितम्बर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

    टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा

    Share:

    यूपी धर्मातरण रैकेट में ईडी की एंट्री, विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल की करेगी जांच

    Fri Jun 25 , 2021
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के द्वारा दिल्ली से दो लोगों को कथित तौर पर 1,000 से अधिक लोगों को अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के चार दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के आरोपों की जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved