img-fluid

Pornography Case से जुड़ी इस आपबीती ने खोले कई राज, पहले Rowa Khan ने धमकाया, फिर बनाया न्यूड शूट का दबाव

July 29, 2021

मुंबई। पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में आरोपी एक्ट्रेस-मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) और रोवा खान (Rowa Khan) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दोनों पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ ही पोर्नोग्राफी मामले में आरोप लगे हैं. पुलिस के करीबी सूत्रों ने दो पीड़ितों के बयान जारी किए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें अश्लील वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया गया था. दोनों ही लड़कियों ने मड आइलैंड में एक ही बंगले में वीडियो शूट करने की बात का दावा किया है.
पीड़ित लड़कियों ने अपनी पूरी आपबीती सुनाई है. दोनों में से एक पीड़ित लड़की की उम्र 25 साल है, जिसने मराठी, भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में काम किया है. साल 2018 में वो रौनक नाम के एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिली, जिसने उसे वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में भूमिकाएं दिलाने में मदद की. फरवरी की शुरुआत में रौनक ने पीड़िता को रोवा खान (Rowa Khan) के साथ एक प्रोजेक्ट में काम करने के लिए कहा. अपने बयान में पीड़िता ने बताया, ‘2 फरवरी, 2021 को रौनक ने मुझे मलाड में उससे मिलने के लिए कहा. रोवा खान (Rowa Khan) और रौनक एक कार में पहुंचे और वे मुझे मड आइलैंड के मालवानी इलाके में ग्रीन पार्क के बंगले में ले गए. वहां असहज और बेहद छोटे कपड़े पहनाने के बाद मुझे एक स्क्रिप्ट दी गई और रोवा खान (Rowa Khan) ने मुझे 25000 रुपये देने का वादा किया.’



वो आगे बताती हैं, ‘पहले मुझे ‘सिंगल मदर’ नाम की स्क्रिप्ट दी गई. बाद में कहा गया कि मैं उस रोल में सूट नहीं करूंगी क्योंकि मैं बहुत पतली हूं. इसके बाद मुझे ‘बर्तन वाली’ के नाम की एक स्क्रिप्ट दी गई. मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अजीब लगा और मैंने रोवा खान (Rowa Khan) से कहा कि मैं इस पर काम नहीं कर पाऊंगी.’ हालांकि पीड़िता को रोवा खान (Rowa Khan) ने आश्वासन दिया था कि बहुत से लोग शो नहीं देखेंगे क्योंकि प्लैटफॉर्म इस कंटेंट के लिए पैसे चार्ज करने वाला है.
रोवा खान (Rowa Khan) ने पीड़िता को समझा दिया कि वे उसका नाम बदल देंगे और पहचान फिल्म में बदल देंगे. साथ ही उसका चेहरा भी नहीं दिखाएंगे. रोवा खान (Rowa Khan) ने यह भी कहा कि सभी हीरोइनों को बड़ा ब्रेक मिलने से पहले ऐसी फिल्मों में काम करना पड़ता है. एक बार जब पीड़िता को इस बारे में समझा दिया गया तो फिर उसे एक वीडियो बाइट रिकॉर्ड करने के लिए कहा गया. इस बारे में पीड़िता ने बताया, ‘मुझे मोबाइल कैमरे में देखना और कहना था, ‘हाय, मेरा नाम शनाया है. मैंने हॉट हिट चैनल पर एक बेहद बोल्ड वेब सीरीज में काम किया है. इस लुक को देखने के लिए हॉट हिट चैनल को डाउनलोड, लाइक और सब्सक्राइब करें. मुझे इस वेब सीरीज के कहीं भी रिलीज होने से कोई दिक्कत नहीं है.’
लीड एक्टर भानु और रोवा की दोस्त प्रतिभा ने पीड़िता को आश्वस्त किया कि उसे शो में काम करने से ही फायदा होगा. पीड़िता आगे कहती हैं, ‘इस वेब सीरीज में मुझे सेक्सी बार्तन वाली कहा जाता था. एक बार जब शूटिंग शुरू हुई तो हीरो मुझे एक कमरे में ले गया और मुझे बिस्तर पर लेटने के लिए कहा. उस समय मुझे जो डायलॉग्स दिए गए थे, उन्होंने मुझे असहज कर दिया और मैं हकलाती रही और मुझे रीटेक लेना पड़ा. इस पर रोवा खान (Rowa Khan) ने अपना सब्र खो दिया और मुझ पर चिल्लाईं. उसने कहा, ‘क्या तुम्हारा कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं रहा? तुम इतनी शर्मीली क्यों हो? ऐसा नहीं है कि मैं आपको गलत करने के लिए कह रहा हूं.”
रोवा खान (Rowa Khan) ने पीड़िता को लगातार कामुक और मोहक अभिनय के लिए प्रेरित किया. पीड़ित ने यह भी देखा कि सभी दृश्य मोबाइल फोन के कैमरे में शूट किए जा रहे थे. आधी स्क्रिप्ट शूट करने के बाद रोवा और कैमरामैन ने पीड़िता को बताया कि उसे न्यूड परफॉर्म करना होगा. वो इस बार में बताती है, ‘रोवा ने मुझसे कहा था कि बाकी सभी सीन बिना कपड़ों के शूट किए जाएंगे. उसने मुझे आश्वासन दिया कि कोई वास्तविक सेक्स नहीं होगा, लेकिन मुझे पूरी तरह से नग्न रहना होगा. जब मैंने विरोध किया और जाने के लिए कहा तो उसने मुझे धमकी दी कि वह मेरे खिलाफ मामला दर्ज करेगी. साथ ही वह मुझे शूटिंग की सभी लागतों के लिए हर्जाना देने के लिए मजबूर करेगी और मुझे मेरे काम का पैसा भी नहीं देगी. इसके अलावा, वह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी मेरे साथ दोबारा काम न करे. दबाव में मैं राजी हो गई. 2-3 बार अभ्यास करने के बाद मैं बिस्तर पर अर्ध-नग्न अवस्था में शूट करने के लिए तैयार हुई. शूटिंग के बीच ही सिविल ड्रेस में कई महिला और पुरुष अंदर आए और पुलिस होने का दावा किया, जिसके बाद शूटिंग रोक दी गई.’

Share:

राज्यों के बीच रुके आपसी कलह

Thu Jul 29 , 2021
– आर.के. सिन्हा जब भारत-चीन की सीमा पर दोनों देशों की सेनाएं युद्ध के लिए तैयार हैं और पाकिस्तान भी सरहद पार से लगातार गोलीबारी और अन्य हथियारों से भारत को उकसाने की चेष्टा करने से बाज नहीं आ रहा है, तब असम-मिजोरम सीमा पर हुई हिंसक झड़प से सारा देश सहम गया है। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved